trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02863478
Home >>मुरादाबाद

Bijnor News: घायल युवक की 8 पसलियां टूटीं, सरकारी डॉक्टर ने एक्सरे रिपोर्ट में छुपाई चोटें, डीएम ने गठित किया मेडिकल बोर्ड

Bijnor News: बिजनौर जिले से आई एक घटना इन दिनों काफी चर्चाओं में है. जहां पर एक युवक ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मेरी 8 पसलियां टूटने के बाद भी ठीक बताकर घर भेज दिया. इस खुलासे के बाद जिला अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. खैर आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Advertisement
bijnor news
bijnor news
Zee Media Bureau|Updated: Aug 01, 2025, 01:44 PM IST
Share

Bijnor News/राजवीर चौधरी: यूपी के  बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सरकारी अस्पतालों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोप है कि बिजनौर जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर बी.आर. त्यागी ने हमले में गंभीर रूप से घायल युवक नीतिन की एक्सरे रिपोर्ट में जानबूझकर गंभीर चोटों को नजरअंदाज कर दिया.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 2 जून को थाना हल्दौर क्षेत्र के झालू गांव निवासी नीतिन पर गांव के ही नवनीत, कार्तिक उर्फ हिमांशु, सुशील और एक अन्य व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले में नीतिन के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307, जो अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 हो गई है, के तहत मुकदमा दर्ज किया और पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा.

लेकिन जब डॉक्टर बी.आर. त्यागी ने नीतिन की जांच की तो रिपोर्ट में  लिखते हुए उसे घर भेज दिया. पीड़ित लगातार पेट दर्द और असहनीय पीड़ा की शिकायत करता रहा, लेकिन डॉक्टर ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया.

कैसे हुआ मामले का खुलासा?
रातभर दर्द से कराहते हुए नीतिन अगले दिन झालू के एक निजी डॉक्टर के पास पहुंचा, जहां एक्सरे में पसलियों में फ्रैक्चर की बात सामने आई. इसके बाद वह बिजनौर के एक निजी रेडियोलॉजिस्ट से अल्ट्रासाउंड और दोबारा जांच कराता है, जिसके बाद रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, आपको बता दें कि  नीतिन की एक दो नहीं बल्कि 8 पसलियां टूटी हुई थीं.

उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई दिनों तक इलाज चला. स्वस्थ होकर घर लौटने के बाद जब नीतिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के पास गया, तो जवाब मिला तुम्हारे मेडिकल में गंभीर चोटें दर्ज नहीं थीं, इसलिए धारा 109 हटा दी गई और हम गिरफ्तार नहीं कर सकते.

फिर डीएम से लगाई न्याय की गुहार
फिर नीतिन ने डीएम जसजीत कौर से न्याय की गुहार लगाई. डीएम ने तुरंत एक तीन डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित कर दोबारा जांच कराई. बोर्ड की संयुक्त रिपोर्ट में साफ तौर पर सामने आया कि नीतिन की 8 पसलियों में गंभीर फ्रैक्चर है.  डीएम जसजीत कौर ने डॉक्टर बी.आर. त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है और पुलिस अब दोबारा मुकदमे की धाराएं बढ़ाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया में जुट गई है.

और पढे़ं: 

अब सपा के पास नहीं रहेगी 'मुलायम कोठी', प्रशासन ने दिया अंतिम अल्टीमेटम, एक महीने में खाली नहीं हुआ तो वसूला जाएगा जुर्माना

मुरादाबादः बुलडोजर एक्शन से खफा BJP नेता के भाई ने वीडियो पोस्ट कर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

 

Read More
{}{}