trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02711155
Home >>मुरादाबाद

नींद की गोलियां फिर गर्दन धड़ से अलग... रामनवमी की रात कैसे हुआ बजरंग दल नेता का मर्डर

Bijnor Latest News: बिजनौर में बजरंग दल के जिला गोरक्षा प्रमुख सतेंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आपको बता दे कि इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस के साथ-साथ सभी लोग चौक गए. 

Advertisement
Bajrang Dal leader murder
Bajrang Dal leader murder
Zee Media Bureau|Updated: Apr 09, 2025, 02:09 PM IST
Share

Bijnor Hindi News/राजवीर चौधरी: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन के लालच में एक बेटे की हत्या उसके ही सगे पिता, सौतेली मां और सौतेले भाई ने मिलकर कर दी. पुलिस ने जब इस हत्याकांड का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया. 

क्या है मामला?
ये मामला जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी बलराज सिंह की पहली पत्नी से एक बेटा सतेन्द्र उर्फ मोंटी था. कुछ साल पहले बलराज की पहली पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. इसके बाद बलराज ने मधु नाम की महिला से दूसरी शादी की, जो अपनी एक बेटी के साथ आई थी. शादी के कुछ समय बाद मधु ने एक बेटे मानव उर्फ बंटू को जन्म दिया.

जमीन बनी मौत की वजह
सतेन्द्र उर्फ मोंटी को कभी भी सौतेली मां का स्नेह नहीं मिला. मधु ने न केवल मोंटी से दूरी बनाई, बल्कि उसकी शादी तक नहीं होने दी. बलराज के पास 22 बीघा खेती योग्य जमीन थी, जिसमें से मोंटी अपना हिस्सा मांग रहा था. यही बात मधु और उसके बेटे बंटू को खटकने लगी. 

राम नवमी को बना हत्या का दिन
राम नवमी के दिन सतेन्द्र ने गांव में राम जुलूस निकाला और रात में घर लौटकर खाना खाया. इसी दौरान सौतेली मां मधु ने खाने में नींद की 10 गोलियां मिला दीं. गोलियां खाते ही मोंटी गहरी नींद में सो गया.

रात लगभग 1 बजे, पहले से तैयार योजना के तहत सौतेले भाई मानव उर्फ बंटू ने फरसे से मोंटी की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस का खुलासा
हत्या की सूचना मिलते ही किरतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जब पुलिस ने गहराई से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने मोंटी के सगे पिता बलराज सिंह, सौतेली मां मधु और सौतेले भाई मानव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

और पढे़ं: तीन बच्चों की मां को 17 साल के किशोर से हुआ प्यार, कर ली शादी, पति-बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग रह रही

तीन बच्चों की मां के प्यार में पागल हुआ शादीशुदा प्रेमी, प्रेमिका के घर रंगे हाथों पकड़ा गया,जमकर चले जूते लात

Read More
{}{}