राजवीर चौधरी/बिजनौर: उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिजनौर में रोडवेज बस ने एक बाइक को टक्कर मारी जिसमें उस पर सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है. बाइक पर सवार दो बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो भाइयों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ये हादसा थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के जिकरीवाला बाईपास के पास हुआ.
कहां हुआ हादसा
ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 734 उधोवाला के समीप कट पर हुआ. जानकारी के मुताबिक अफजलगढ़ की ओर से रोडवेज बस काशीपुर की ओर आ रही थी. जब बस उधोवाला कट के पास पहुंची, तो कासमपुर गढ़ी की ओर से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई. बाइक पर चार लोग सवार थे. इस हादसे में बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए. घायलों को राहगीरों ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने अरमान पुत्र शाकिर को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके दूसरे भाई फहीम की उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों बच्चों अली पुत्र ताहिर और अल्फेज पुत्र शाहरुख को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
मृतकों के नाम
अरमान (23) व फहीम (22)
CHC अफजलगढ़ डॉक्टर मोहित, ने कहा कि चार लोग लाए गए थे. बच्चों को इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी. दो लोगों की मौत हो गई. जब यहां पर घायलों को लाया गया था उनमें से एक की पहले ही मौत हो गई थी और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
आगरा-बाइक सवार तीन युवक फ्लाई ओवर से नीचे गिरे,हालत गंभीर
आगरा अम्बेडकर पुल से तीन युवक नीचे गिर गए. तीनों युवक बाइक पर सवार थे. कुछ दिन पूर्व आई आधी में पुल की रेलिंग उखड़ने से पुल पर आवागमन बंद था. तीनों युवक पुल से नीचे रोड पर गिरे. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुल के ऊपर तीनों युवक नीचे गिरने की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगरा थाना छत्ता क्षेत्र में स्थित अबेडकर पुल की घटना है.