Sambhal News, सुनील सिंह: संभल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चंदौसी में रेलवे विभाग के इंजीनियरिंग विभाग के एडीईएन ऑफिस पर सीबीआई ने छापेमारी कर दी. फिर एडीईएन संजीव सक्सेना को हिरासत में ले लिया. इतना ही नहीं सीबीआई की टीम ऑफिस में दस्तावेज खंगाल रही है.
क्यों हुई ये कार्यवाही?
यह पूरा मामला 1 करोड़ से ज्यादा वित्तीय अनियमितताओं और रिश्वत खोरी का बताया जा रहा है. दरअसल, सीबीआई टीम चंदौसी स्टेशन स्थित अभियंता के कार्यालय और इंजीनियर के आवास पर पहुंची. देर रात हुई इस कार्यवाही से रेलवे में हड़कंप मच गया. चंदौसी स्टेशन पर रेल विभाग के एईएन का ऑफिस है.
फिलहाल, छापेमार कार्यवाही को लेकर सीबीआई कुछ बताने को तैयार नहीं है. गाजियाबाद से पहुंची टीम ने इंजीनियर और बाबू से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि विभाग से जुड़े एक ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई चंदौसी स्टेशन पहुंची थी.