सुनील सिंह/संभल: यूपी के संभल जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाको के प्राचीन देवी मंदिरों की रौनक दोबारा लौट आई है. मुस्लिम मोहल्ले में होने की वजह से कुछ समय तक पहले तक जिन मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहता है, आज उन्हीं देवी मंदिरों में नवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मुस्लिम मोहल्ले मंदिरों में चल रहे भजन कीर्तन और घंटे घड़ियालों की ध्वनि से गूंज रहे हैं. मुस्लिमों मोहल्ले में मंदिरों में वापस लौटी इस रौनक के लिए श्रद्धालु योगी सरकार का आभार जता रहे हैं.
मंदिर में पूजा पाठ और भजन कीर्तन
चंदोसी क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल्य इलाके जारई गेट मोहल्ले की मुस्लिम आबादी वाले इस इलाके में प्राचीन देवी मंदिर है , जिसमें हिंदू समुदाय के लोग वर्षों से पूजा पाठ करते आ रहे हैं ,लेकिन पिछले वर्षों में मंदिर के आसपास मुस्लिमों की आबादी बढ़ने से मंदिर में पूजा पाठ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम हो गई थी जिसकी वजह से मंदिर में सन्नाटा पसरा रहता था. संभल जिले में मुस्लिम मोहल्ले के मंदिर में नवरात्र के मौके पर मंदिर में पूजा पाठ और भजन कीर्तन किया जा रहा है.
लेकिन इस वार नवरात्रि के अवसर पर मुस्लिमों मोहल्ले के बीचों बीच स्थित इस देवी मंदिर में पूजा पाठ ,भजन कीर्तन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु बेखौफ मुस्लिम आबादी के बीच से गुजर कर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रही है. मुस्लिम मोहल्ला देवी मंदिर में चल रहे भजन कीर्तन और घंटे घड़ियालों की ध्वनि से गूंज रहा है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मंदिर में वापस लौटी इस रौनक के लिए योगी सरकार का आभार जता रहे हैं
चैत्र नवरात्र का 8वां दिन, सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में विधि विधान से की पूजा-अर्चना