trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02803447
Home >>मुरादाबाद

कोबरा को गले में लपेटा फ‍िर किया KISS.. जानलेवा साबित हुआ सांप से प्यार का अंजाम, दिल दहला देगा ये VIDEO

Amroha News: कई बार रील बनाना पागलपन तो कई बार जानलेवा साबित हो जाता है. अमरोहा में एक शख्‍स को कोबरा को Kiss करना भारी पड़ गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement
Amroha Video
Amroha Video
Amitesh Pandey |Updated: Jun 16, 2025, 06:52 PM IST
Share

Amroha News: उत्‍तर प्रदेश के अमरोहा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक रील के चक्‍कर में एक आदमी कोबरा को चूमने का प्रयास कर रहा था. इस बीच कोबरा ने शख्‍स की जीभ पर डस लिया. रील का खुंमार चढ़े शख्‍स की हालत कुछ ही देर में बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, अमरोहा के हैबतपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार किसानी करते हैं. बताया गया कि गांव में ही शुक्रवार शाम को एक सांप निकल आया था. इसकी सूचना 50 वर्षीय जितेंद्र को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए. गांव वालों के मुताबिक, जितेंद्र ने पहले सांप को किसी तरह पकड़ लिया. इसके बाद सांप के साथ फोटो खिंचाने लगे. फोटो खिंचाने के बाद जितेंद्र ने सांप को Kiss करते वीडियो बनाने का फैसला किया. 

गले में लपेटता फ‍िर Kiss करने लगे 
बताया गया कि जितेंद्र पहले सांप को अपने गले में लपेटते हैं. इसके बाद सांप को अपने ओठो के पास तक लाते हैं. इसके बाद जैसे ही वह सांप को Kiss करने की कोशिश करते हैं, सांप जितेंद्र की जीभ को डस लेता है. इसके बाद जितेंद्र की हालत बिगड़ने लगी. गांव के लोगों ने उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया है. 

गांव वालों को प्रभावित करने के लिए करने लगे स्‍टंट 
प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि गांव वालों को प्रभावित करने के लिए जितेंद्र ने सांप के साथ फोटो खिंचवाई और रील बनवाई. इसे वहां मौजूद कई लोगों ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड भी किया. वहां मौजूद लोगों का यह भी कहना है कि जितेंद्र उस समय नशे में था और धूम्रपान कर रहा था. जितेंद्र को पहले नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उसे रेफर कर दिया. 

यह भी पढ़ें : Amroha Blast: अमरोहा में पटाखा फैक्टी में ब्लास्ट, ताश के पत्तों की तरह बिखरी इमारत, 4 महिलाओं की मौत, दर्जनों घायल

यह भी पढ़ें :  स्‍कूल में प्‍यार, कमरे में कत्‍लेआम....मुरादाबाद में प्रेग्‍नेंट हुई गर्लफ्रेंड तो शादीशुदा प्रेमी ने रास्‍ते से हटाया

Read More
{}{}