trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02788025
Home >>मुरादाबाद

मुरादाबाद में झोलाछाप की घिनौनी करतूत! मरीज की तीमारदारी कर रही बहू से छेड़खानी और रेप का आरोप

Moradabad news: मुरादाबाद मे झोलाछाप की घिनौनी करतूत का मामला सामने आया है, मरीज की तीमारदारी कर रही बहू को अकेला देख छेड़खानी कर रेप की कोशिश की गई. एफआईआर मे महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
Zee Media Bureau|Updated: Jun 05, 2025, 01:03 PM IST
Share

आकाश शर्मा/मुरादाबाद: मुरादाबाद मे रऊफ पाशा नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर की घिनौनी करतूत सामने आयी है. जहाँ उसने अपने ही अस्पताल मे भर्ती कर ईलाज कर कर रहे पेसेंट की तिमारदार उसकी बहु से पहले तो छेड़खानी की और फिर अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार की कोशिश कर डाली.

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
मामला दो अलग अलग समुदाय से जुड़ा देख पुलिस ने भी तहरीर प्राप्त होते ही तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर रऊफ कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए आगे जाँच की बात कही है. वहीं झोलाछाप के खिलाफ अब मुरादाबाद के एसीएमओ ने भी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल मामला मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र का है जहाँ नगलिया मशकुला गांव मे डॉ रऊफ पाशा नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर ने एम.जे.ए. अस्पताल नाम से छोटा फर्जी हॉस्पिटल खोल रखा है. जहाँ वो मरीजों कों भर्ती कर उनका इलाज भी करता है. ये अस्पताल उसने मेडिकल की दुकान की आड़ में चला रखा था, जिससे किसी को शक भी ना हो.

पीड़िता ने लगाए ये आरोप
एफआईआर के मुताबिक आरोपी डॉक्टर के अस्पताल मे उसी गांव की रहने वाली वह महिला जिसकी शादी बिलारी थाना क्षेत्र के व्यक्ति से हुई थी. उसकी सास को तबियत ख़राब होने के चलते झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कर दिया. महिला अपनी सास की देखरेख करने के लिए अस्पताल में अकेली थी.

टॉर्चर करने का आरोप
महिला का एफआईआर में आरोप है कि जबसे उसकी सास भर्ती हुई, तबसे ही रऊफ पाशा जो कि वहां डॉक्टर था, उस पर बुरी नियत से नजर रख टॉर्चर कर रहा था. बार बार उसके पति के बारे में अनाप शनाप बातें करते हुए उसके पति मे कमियां बताने लगा. कहता कि तुम इसके साथ कैसे रह रही हो, महिला ने नजरअंदाज कर दिया तो सुने कई बार उसको छूने की कोशिश भी की.

घिनौनी हरकत करने का आरोप
महिला का एफआईआर मे आरोप है कि 2 जून को जब वो अस्पताल में अपनी सास के पास अकेली थी. अस्पताल मे कोई नहीं था तो हैवान बना डॉक्टर उसपर बुरी नजर रख वहां आया. फिर हंसते हुए उसके हाथ पकड़ कर गालों को पकड़ने लगा. विरोध करने पर डॉक्टर ने उसपर हाथ चलाया और शरीर कों गलत तरीके से पकड़ लिया.

परिजनों को दी जानकारी, पुलिस से की शिकायत
महिला का आरोप है कि जब उसने शोर मचाया तो डॉक्टर ने उसका जोर से मुंह बंद किया और डरा धमकाया कि किसी को कुछ नहीं बताएगी. एफआईआर की माने तो महिला इससे इतनी ड़र गई कि उसने उस समय तो कुछ नहीं कहा लेकिन घर पहुंच अपने परिवार कों सब कुछ बताया. जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
फिलहाल पुलिस ने 2 अलग समुदाय का मामला देख तत्काल मुकदमा भी दर्ज कर लिया और बिना देरी के आरोपी कों घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीँ मामले के जानकारी मे आने के बाद मुरादाबाद के स्वास्थ्य अधिकारियो ने भी आरोपी झोलाछाप के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं.

क्यो बोली एसपी ग्रामीण?
मामले के सम्बंध मे जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह का कहना है कि थाना मैनाठेर क्षेत्र के नगलिया मशकुला मे एक महिला के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई. जिसमें बताया गया कि वो डॉक्टर को दिखाने गई थी. जहां डॉक्टर ने उसके साथ छेड़खानी की एवं बलात्कार का प्रयास किया. इसमें हमने थाना मैनाठेर मे एफआईआर पंजीकृत कर ली है. साथ ही मुख्य आरोपी कों गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है एवं आगे साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - पहले लव मैरिज, फिर बेवफा निकली पत्नी, पति की हत्या का सात महीने बाद खुला राज; वजह जानकर रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ें - मुझे मुस्लिम धर्म अच्छा नहीं लगता... पति को छोड़ प्रेमी संग रचाई शादी, सायमीन से बनी श्रुति ने लगाया चौंकाने वाला आरोप

 

 

Read More
{}{}