राजवीर चौधरी/बिजनौर: बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के धीवरपुरा सहित कई गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ. गांव वालों का कहना है कि शाम होते ही गांव में ड्रोन उड़ने लगते हैं. इतना ही चमकती लाइटों वाले ड्रोन को देखकर लोग छतों पर जाने से डर रहे हैं. कुछ लोगों ने पत्थर फेंक कर ड्रोन को गिराने की भी कोशिश की. हालांकि अफवाहों से चर्चा का विषय बन गया है. नौबत ये है कि गांवों में पुलिस पहरा दे रही है.
दर्जन भर गांवों में डर का माहौल
बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम धीवरपूरा सहित आसपास के कई गांवों में रात करीब 12 बजे अज्ञात ड्रोन कैमरे उड़ते दिखाई देने से डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं. ड्रोन की मौजूदगी ने गांवों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. खास तौर पर नूरपुर क्षेत्र के ग्राम पुरैना, ढीलली बेड़ा, अहिरपुरा और पुरेनी पुरैना, रोनिया सहित अन्य गांवों में भी ड्रोन देखे जाने की खबरें सामने आई हैं.
रात में गांवों में पहरा दे रही पुलिस
सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में सुरक्षा का जायजा लिया. पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है. ग्राम धीवरपूरा, नूरपुर, और आसपास के गांवों में एक ही रात में उड़ते हुए ड्रोन देखे जाने का दावा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसे लेकर सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है. डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. पुलिस गांवों में पहरा दे रही है.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये ड्रोन चोरों द्वारा उड़ाए जा रहे हैं, ताकि घरों की लोकेशन, गतिविधियों और संपत्ति की जानकारी एकत्र की जा सके. इससे पहले अमरोहा और मुरादाबाद में भी इसी तरह की गतिविधियां देखी गई थीं. फिलहाल बिजनौर एसपी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि ये ड्रोन किसने और कहां से उड़ाए, और इसका मकसद क्या था?.
यह भी पढ़ें : जल्दी से बाहर निकालो सभी को... चीख-पुकार से कांप उठा पूरा इलाका, पिकअप से जोरदार टक्कर में स्कूल वैन के उड़ गए परखच्चे