Moradabad Hindi News/आकाश शर्मा: आकाश ग्रुप के एमडी और मुरादाबाद के जाने-माने बिल्डर महेश अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके साथ इंजीनियर शम्स कमर और तीन अन्य कर्मचारियों पर भी पाकबड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
आकाश शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के बाद भी ठेकेदारों को पूरा भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है. ठेकेदार शाहिद, वसीम और सनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बिल्डर महेश अग्रवाल ने 40 लाख से अधिक का बकाया नहीं दिया.
एफआईआर में क्या हैं आरोप?
एफआईआर के अनुसार, कॉम्प्लेक्स बनाने का सौदा 72,97,619 रुपये में हुआ था, लेकिन इसमें से ठेकेदारों को सिर्फ 47,06,500 रुपये ही दिए गए 25,91,119 रुपये की मजदूरी और 14,40,000 रुपये की निर्माण सामग्री (बल्ली, फर्रे आदि) का भुगतान बाकी था. जब पीड़ित ठेकेदार बकाया राशि मांगने पहुंचे तो बिल्डर के लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, ठेकेदारों को झूठे मुकदमों में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी भी दी गई.
रंगदारी का भी आरोप
एफआईआर में यह भी आरोप है कि बिल्डर के लोगों ने ठेकेदारों से कहा कि अगर जेल जाने से बचना है, तो हमें उलटे 5 लाख रुपये दो. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर सख्त कार्रवाई होगी.
और पढे़ं: भारतीय किसान यूनियन के बड़े नेता के भाई का मर्डर, शादी में डांस को लेकर बवाल
बाल्मीकि समाज के घरों में पलायन के पोस्टर, दबंग मुस्लिमों से डर, लगाई गुहार