Bijnor News Hindi \ Rajveer Chaudhary: बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें धामपुर मे एक मुस्लिम महिला ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर एक हिंदू युवक को धर्म परिवर्तन करके उसका निकाह कराने का प्रयास किया है, लेकिन जब मामला सामने आया तो निकाह करने वालों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में युवक के पिता की तहरीर पर युवती और उसकी मां रुखसाना उसके पिता मोहम्मद शाहिद और मदरसे के मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तहरीर मिलते ही कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
मामला कहां का है?
उत्तरप्रदेश के बिजनौर के धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव का मामला है. पुराना धामपुर हुसैनपुर के रहने वाले जसवंत सिंह ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करके आरोप लगाया है कि उसका बेटा मुकुल धामपुर के एक मेडिकल स्टोर पर कई सालों से नौकरी कर रहा था
धर्म परिवर्तन करके कराया निकाह
युवक का अफेयर एक धामपुर की मुस्लिम महिला के साथ चल रहा था जो नई सराय की रहने वाली मोहम्मद शाहिद की बेटी सायमा है. आरोप है कि इस मामले में महिला की मां रुखसाना पिता शाहिद ने लड़के को धर्म परिवर्तन करके शनिवार को देर रात पुराना धामपुर के एक मदरसे में निकाह करने का प्रयास किया.
मौलवी हुए मौके पर फरार
धर्म परिवर्तन करके जबरदस्ती से निकाह के मामला खुलने पर युवक के परिवार में हड़कंप मच गया जब उन्होंने इस मामले की शिकायत धामपुर कोतवाली पुलिस में की तो परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंच गई. उसी समय निकाह कराने वाले मौलवी मौके देखकर वहां से फरार हो गए.
पिता ने किया मुकदमा दर्ज
युवक के पिता जसवंत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. आरोपियों में मदरसे के मौलाना कारी इरशाद भी शामिल है. पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह माछ॔ल पूर्वी का कहना है कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
लोगों से की पूछताछ
कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. युवा हिंदू वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉक्टर एमपी सिंह कार्यकर्ताओं के साथ इस मामले की जांच में रविवार को कोतवाल से मिले है और उन्होंने धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं.