trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02677297
Home >>मुरादाबाद

Amroha News : गर्लफ्रैंड को होटल में बुलाया और गोली मार दी... होटल मालिक ने मामूली बात पर उठाया इतना बड़ा कदम

Amroha Latest News : अमरोहा में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक होटल के ऑनर ने प्रेमिका की जान ले ली. जानिए क्या है पूरा मामला.....

Advertisement
Amroha News
Amroha News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 11, 2025, 04:07 PM IST
Share

Amroha News Hindi \ Vineet Aggarwal : अमरोहा में मंगलवार को एक होलट के अंदर होटल कारोबारी ने प्रेमिका के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मंगवार को आरोपी वारदात के बाद प्रेमिका की लाश को कमरे में छोड़कर थाने चला गया जहां उसने बताया कि प्रेमिका दूसरे लड़के से बात करती थी. मैने इसलिए उसे जान से मार दिया. उसकी लाश मेरे होटल के एक कमरे में पड़ी हुई है. 

मामला कहां का है....
पूरा मामला गजरौला के विनायक गेस्ट हाउस का है. जहां 35 साल की प्रेमिका रोश खुराना उत्तराखंड के हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की रहने वाली थी. अंकुश बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनौरी खुर्द का रहने वाला है. उसने सोमवार को फोन करके रोश खुराना को गेस्ट हाउस बुलाया था. यह सब सुनकर पुलिसवाले दंग रह गए. पुलिसकर्मी झट से कारोबारी अंकुश को लेकर होटल पहुंच गए. वहां खून से लथपथ होटल के कमरे में प्रेमिका का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दोनों के बीच हुआ झगड़ा 
अंकुश ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर 2 बजे रोश को मैने गेस्ट हाउस में बुलाया था. हम दोनों खाना खाकर घूमने के लिए निकल गए. शाम को जब हम गेस्ट हाउस लौटे, तो हम आपस में बातचीत कर रहें थे. इसी दौरान मैंने रोश से पूछा कि क्या वह किसी और लड़के से बात करती है, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद हम दोनों के बीच झगड़ा हो गया. अकुंश ने कहा हम कल बात करेंगे. जब सुबह हम उठे तो इसी बात को लेकर दोबारा झगड़ा हो गया उसी दौरान अकुंश ने उसके सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

थाने पहुंचकर किया जुर्म कबूल 
अंकुश होटल से सीधा औद्योगिक पुलिस चौकी गया और अपने आप को सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां होटल के कमरे में रोश का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. होटल जिस बिल्डिंग में है, वह बस्ती मोहल्ला निवासी हरपाल चौहान की है. अंकुश ने यह बिल्डिंग तीन साल पहले किराए पर ली थी और उसमें होटल खोला था. वह इसके लिए 40 हजार रुपए प्रति महीने किराया देता था. 

दोनों के बीच डेढ़ साल से था प्रेम संबंध 
एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध चल रहा था. अकुंश ने एक दिन पहले लड़की को फोन कर गेस्ट हाउस बुलाया था. उसे शक था कि रोश का चक्कर किसी और लड़के के साथ चल रहा है. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और अंकुश ने उसकी हत्या कर दी. फोरेंसिक टीम ने कमरे से सबूत जुटाए हैं और होटल के कमरे को सील कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. 

यह भी पढ़ें - Sambhal News: मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता की मौत!, जहरीला इंजेक्‍शन लगाने का आरोप

यह भी पढ़ें - मुरादाबाद में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में दो 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल का भी आया ना

Read More
{}{}