Moradabad Fire Incident: यूपी के मुरादाबाद में सोमवार देर शाम कपड़ों के पांच गोदामों में भीषण आग लग गई. अग्निकांड से इलाके में हड़कंप मच गया. कपड़ों के गोदाम में लगी आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी. मौके पर चीख-पुकार मच गई, और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
कपड़ा गोदाम में लगी आग
बताया गया कि मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के रानी नागल इलाके में करीब 100 से अधिक पुराने कपड़ों के गोदाम हैं. इन गोदामों में कपड़ों से दरी बनाने का काम किया जाता है. मजदूर इन्हीं गोदामों में काम करते हैं फिर यहीं पर सो भी जाते हैं. सोमवार को कपड़ा के पांच गोदामों में भीषण आग लग गई. रात करीब 8 बजे सबसे पहले एक गोदाम से धुआं उठता देखा गया. लोग दौड़ पड़े और पानी डालना शुरू कर दिया, लेकिन हवा तेज चलने के कारण आग तेजी से फैलती गई. इसके बाद आग ने पांच गोदामों को चपेट में ले लिया.
इलाके में हदशत
आग की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. बताया गया कि आग से प्रभावित गोदामों के आसपास लगभग 150 से 200 मकान स्थित हैं. आग इन रिहायशी इलाकों तक भी आग फैलने लगी. इसे देखकर जिला प्रशासन और पुलिस ने वहां रह रहे लोगों को घर छोड़कर दूर जाने को कहा. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल अभी तक किसी तरह के हताहत की कोई खबर नहीं आई है.
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद से PAK खुफिया एजेंसी ISI का जासूस शहजाद गिरफ्तार, अब पत्नी ने खोले चौंकाने वाले राज, ATS का बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें : Bijnor News: वो चिल्लाती रही, दरिंदे बदन नोचते रहे...मंगेतर के सामने गैंगरेप कर वीडियो किया वायरल