Moradabad News: लव मैरिज के चार महीने बाद ही ससुराल वालों से तंग आकर मुरादाबाद में युवती ने लाइव सुसाइड कर लिया. युवती ने मरने से पहले वीडियो बनाकर अपनी आपबीती सुनाई और कहा- मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता... लेकिन इस जिंदगी से बुरा तो हरगिज नहीं होगा. मेरी ननद और पति मुझसे रोज कहते हैं कि तू मर क्यों नहीं जाती.जानिए पूरा मामला
पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर लटकी अमरीन
ये घटना मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना के मोहल्ला सुंदरनगर की है. ससुराल वालों से तंग आकर नव विवाहिता ने मौत को अपन गले लगा लिया. उसने मौत से पहले एक वीडियो भी बनाया. पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर लटकी अमरीन बोलीं, मुझे नहीं पता मरने के बाद मेरा हश्र क्या होगा लेकिन इतना बुरा हश्र नहीं होगा जितना अब है.
मरने से पहले पिता से की थी बात...
मीडिया खबरों की मानें तो मृतका ने मरने से पहले अपने पिता को फ़ोन भी किया था कि ये लोग मुझे पीट रहे हैं बचा लो. बेटी की कॉल के बाद पिता और परिवार वाले ससुराल पहुंचे लेकिन ससुराल मे चारपाई पर बेटी का शव पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
सुसाइड से पहले बनाया लाइव वीडियो
युवती ने सुसाइड के दौरान जो live वीडियो बनाया उसमे उसका आरोप है कि मैं बहुत परेशान हो गई ज़ब से मेरा मिस कैरिज हुआ है, कभी मेरी लाइट काट देना कभी कुछ कहना आदि-आदि...मेरी मौत की गुनेहगार मेरी ननद, ससुर और कुछ गुनेहगार मेरे पति भी हैं. उन्हें हर वक्त मेरी गलती नजर आती है. मृतका ने वीडियो में कहा कि मेरे पति को उनके बाप और बहन हर वक्त कान भरते रहते हैं. मैंने बहुत बर्दास्त किया अब बस और नहीं...
सब कहते हैं तू मर जा.....
मुझे मेरे हस्बैंड और सब कह रहे है की तू मर ही जा ज़ब मरने की बात कर रही है. मेरी ननद और ससुर कहते हैं कि कब मरेगी तुझे बचाकर गलती कर दी. मेरे हस्बैंड बैंगलौर में हैं और मेरे ससुर और नन्द घर में हैं और मेरा जीना हराम कर दिया है. मैं बहुत दिनों से कुछ नहीं बोल रही थी और मेरी बहुत तबियत खराब थी. जिसके बाद में अब ये काम कर रही हूं. मुझे नहीं पता मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा लेकिन इतना बुरा नहीं होगा जितना बुरा अब है...