trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02655074
Home >>मुरादाबाद

Amroha News : अमरोहा में फंसे कांवड़िये, बिजनौर में ट्रैफिक जाम... महाशिवरात्रि में कांवड़ यात्रा को लेकर वेस्ट यूपी में संकट बढ़ा

Amroha Latest News: उत्तरप्रदेश के अमरोहा से एक खबर सामने आई है. जिसमें हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों को बस न मिलने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मालवाहक गाड़ियों का सहारा लेने को मजबूर हो गए है. 

Advertisement
Amroha News : अमरोहा में फंसे कांवड़िये, बिजनौर में ट्रैफिक जाम... महाशिवरात्रि में कांवड़ यात्रा को लेकर वेस्ट यूपी में संकट बढ़ा
Zee Media Bureau|Updated: Feb 21, 2025, 12:55 PM IST
Share

Amroha News Hindi \ Vineet Agarwal : उत्तरप्रदेश के अमरोहा शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा, बिजनौर से मुजफ्फनगर तक पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में महाशिवरात्रि पर महाकुंभ जैसा ट्रैफिक देखने को मिल सकता है. अमरोहा मे कांवड़िये बसें या अन्य सवारियां न मिलने से परेशान हैं. जबकि बिजनौर में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, ताकि भारी जाम में भारी वाहन न फंसें.

कांवड़ियों का कहना है 
प्रशासन हरिद्वार जाने वाली बसों को बिजनौर और सहारनपुर जैसे लंबे रास्तों से भेज रहा है. जिससे उनका सफर और मुश्किल हो जाएगा. और ज्यादा किराया भी लगेगा. कांवड़ यात्री राजीव ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कई श्रद्धालु ज्यादा किराया नहीं दे सकते है. उन्हें इस मजबूरी का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा बढ़ाई जाए, ताकि उनकी यात्रा सुगम हो सके. 

बिजनौर के यातायात में परिवर्तन 
बिजनौर कावड़ यात्रा के चलते यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है. हाईवे से भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी लगाई गई है. भारी वाहनों के लिए एक निश्चित समय बनाया गया है. बिजनौर के नजीबाबाद मार्ग पर भारी वाहन बंद होने के कारण तेल टैंकरो को एक साथ पुलिस के निर्देशन में आगे भेजा गया है. टैंकरो की लंबी कतार के चलते पुलिस की गाडियां टैंकरो के आगे-आगे चल रही है. अगर किसी कारण से हादसा हो जाये तो कौन होगा जिम्मेदार. इतनी बड़ी संख्या मे एक साथ पेट्रोल से भरे टैंकर निकाले जा रहे. 

यह भी पढ़ें - विष्णु शंकर जैन की हत्या की साजिश नाकाम, संभल हिंसा के मास्टमाइंड के गुर्गे ने कबूला गुनाह

यह भी पढ़ें - आजम खान का बेटा डेढ़ साल बाद रिहा होगा, हरदोई जेल में बंद पूर्व विधायक को आखिरकार मिली राहत
 

 

Read More
{}{}