trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02865443
Home >>मुरादाबाद

जिंदा रहना है तो दो करोड़ रुपए दो, नहीं तो पूरा परिवार...लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर हाशमी दवाखाना के मालिक को धमकी

Amroha News:अमरोहा के मशहूर हाशमी दवाखाना के मालिक के बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी दी गई है.  धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है.मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हाशमी परिवार को दी सुरक्षा.

Advertisement
Amroha News
Amroha News
Preeti Chauhan|Updated: Aug 03, 2025, 10:02 AM IST
Share

विनीत अग्रवाल/अमरोहा: अमरोहा में देश-विदेश में मशहूर हाशमी दवाखाना के नाम से मशहूर बड़े कारोबारी हाशमी परिवार के वारिस को फोन पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर से धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि हाशमी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के चेयरमैन डॉ. सिराज उद्दीन हाशमी के बेटे डॉ. बुरहान उद्दीन हाशमी से अज्ञात कॉलर ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है.  धमकी देने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग से बताते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी  है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का नाम सामने आते ही पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए.इस धमकी के बाद परिवार दहशत में है.

क्या है पूरा मामला
डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी अमरोहा के मोहल्ला काजीजादा के रहने वाले हैं. हाशमी दवाखाना के अलावा हाशमी इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज और लॉ कॉलेज भी चलाते हैं. उनकी गिनती शहर के प्रख्यात लोगों में होती है. डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी मिलनसार व्यक्ति माने जाते हैं. जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई की सुबह डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी और उनके भाइयों के फोन पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आई थी, लेकिन उनका फोन नहीं उठा. फिर इसके बाद डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डॉ. बुरहानुद्दीन हाशमी के नंबर पर कॉल आई.  इसके थोड़ी देर बाद उसी नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजे गए.  जिसमें दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है.मैसेज में 2 करोड़ रुपए की फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से रोहित गोदारा का छोटा भाई राहुल बताया है.

धमकी भरा ऑडियो मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को दी है. फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई है और साइबर टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है.अमरोहा पुलिस की ओर से सीओ शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हाशमी परिवार को सुरक्षा दी गई है और इस मामले के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं.

Read More
{}{}