trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02671594
Home >>मुरादाबाद

अमरोहा के छोरे मोहम्मद शमी की कहानी, किसान पिता का बेटा कैसे बना क्रिकेटर, चीयरलीडर से प्यार फिर तकरार ने दिल तोड़ा

Mohammad Shami News: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रमजान में एनर्जी ड्रिंक पीने को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं अमरोहा के छोरे मोहम्मद शमी की कहानी. 

Advertisement
Mohammad Shami Life Story
Mohammad Shami Life Story
Shailjakant Mishra|Updated: Mar 06, 2025, 06:19 PM IST
Share

Mohammad Shami Life Story: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चल रही है. टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी खास योगदान रहा है. मैच के दौरान मोहम्मद शमी रमजान में एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए थे. इस पर कई मौलानाओं ने उन पर निशाना साधा तो कई उनके बचाव में उतरे हैं.  मोहम्मद शमी ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. एक वक्त ऐसा भी था जब वह आत्महत्या करना चाहते थे. आइए जानते हैं क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बारे में.  

अमरोहा के रहने वाले हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी अमरोहा के डिडौली इलाके के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं. छोटे शहर के अनजान से गांव से निकला यह छोरा शानदार गेंदबाजी से आज दुनियाभर में नाम रोशन कर रहा है. कभी गांव के मैदान पर खेलने वाला लड़का आज क्रिकेट के बड़े मैदानों पर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा रहा है. शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. चार मैच में 8 विकेट झटकर वह टॉप विकेट टेकर में दूसरे नंबर पर हैं.

मुरादाबाद में सीखीं तेज गेंदबाजी की बारीकियां
शमी ने पिता तौसीफ किसान थे. उन्होंने शमी के क्रिकेट के जुनून को देखते हुए कोचिंग के लिए मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम ले आए थे. यहां उन्होंने कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी से तेज गेंदबाजी की बारीकियों को सीखा. शमी की सफलता का शोर तो हर तरफ सुनाई देता है लेकिन इसके पीछे उनके संघर्ष, मेहनत के बारे में कम ही लोग जानते हैं. चोट, पारिवारिक समस्याओं, रिहैब की चुनौतियों को पारकर वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

आत्महत्या का ख्याल
शमी की जिंदगी में एक ऐसा भी फेज आया जब उनके मन में सुसाइड करने का ख्याल आने लगा. कोविड के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव में उन्होंने इसका खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, 2015 वर्ल्डकप में चोटिल हो गया. टीम में वापस आने में 8 महीने लग गए.  रिहैब की मुश्किल और पारिवारिक समस्याएं चल रही थीं. आईपीएल से कुछ दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया.

अपार्टमेंट से कूदने का आया ख्याल
शमी ने आगे कहा था, "मुझे लगता है कि अगर मेरे परिवार का साथ मुझे नहीं मिलता तो मैं क्रिकेट छोड़ देता. मैंने तीन बार खुदकुशी करने के बारे में भी सोचा था. मेरे परिवार में से किसी को मुझ पर नजर रखने के लिए मेरे पास बैठना होता था. मेरा घर 24वीं मंजिल पर था और उन्हें लगता था कि मैं कहीं अपार्टमेंट से कूद न जाऊं."  शमी कहते हैं कि मुश्किल वक्त में उनके परिवार ने उनको संभाला. अगर वो लोग नहीं होते तो मैं कुछ भी गलत कर सकता था.

पत्नी के आरोप से टूटे
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. हसीन जहां ने उन पर मारपीट का केस दर्ज कराया थाय यही नहीं हसीन जहां ने यहां तक आरोप लगाया कि शमी ने एक पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग की. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों पर उनको क्लीन चिट दे दी थी. लेकिन शमी इन फिक्सिंग क आरोपों से टूट गए थे और जान देना चाहते थे. इसका खुलासा उनके दोस्त और विधायक उमेश कुमार ने किया था. बता दें कि हसीन जहां से शमी की मुलाकात आईपीएल के दौरान हुई थी. जहां हसीन जहां चीयर लीडर थीं.

यह भी पढ़ें - मोहम्मद शमी के रोजा तोड़ने पर भड़के मौलाना तो क्रिकेटर के भाई ने सुनाई खरी-खरी, कट्टरपंथियों से इस्लामिक किताबें पढ़ने को कहा

 

 

 

Read More
{}{}