trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02686839
Home >>मुरादाबाद

ठगी के लिए ये भी खूब! नीली बत्ती की गाड़ी में घूम झाड़ता था रौब, मुरादाबाद से फर्जी विजिलेंस अफसर गिरफ्तार

Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो नीली बत्ती की गाड़ी में घूमता था और खुद को विजिलेंस अधिकारी बताकर लोगों से अच्छी खासी रकम वसूलता था. पुलिस को आरोपी के पास से एडिशनल कमिश्नर का  फर्जी आईकार्ड  भी मिला है.

Advertisement
ठगी के लिए ये भी खूब! नीली बत्ती की गाड़ी में घूम झाड़ता था रौब, मुरादाबाद से फर्जी विजिलेंस अफसर गिरफ्तार
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 20, 2025, 05:13 PM IST
Share

Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने बुधवार सुबह एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को विजिलेंस विभाग का एडिशनल कमिश्नर बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था. आरोपी कुलदीप कुमार शर्मा नीली बत्ती लगी गाड़ी में घूमता था और अपने फर्जी पद का इस्तेमाल करके लोगों से पैसों की उगाही करता था पुलिस ने उसे दबोचकर उसकी कार और फर्जी आईडी बरामद कर ली है.

नीली बत्ती वाली कार और फर्जी आईडी से जमाता था धाक
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि 10 मार्च को रामपुर रोड निवासी सुहैल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और बिजनौर ले जाकर उसे धमकाया. मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बुलंदशहर जिले का रहने वाला कुलदीप कुमार शर्मा है, जो वर्तमान में मेरठ में रह रहा था. उसकी कार पर नीली बत्ती लगी थी और उसके पास से एडिशनल कमिश्नर SIB का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ.

फर्जी अफसर बनकर करता था वसूली
पूछताछ में कुलदीप ने कबूल किया कि वह विजिलेंस अधिकारी नहीं है, बल्कि सिर्फ रौब झाड़ने के लिए फर्जी आईडी और नीली बत्ती वाली गाड़ी का इस्तेमाल करता था. वह जमीन विवाद जैसे मामलों में खुद को बड़ा अधिकारी बताकर दोनों पक्षों से पैसे ऐंठता था.

समझौता कराने के नाम पर सुहैल को बिजनौर ले गया 
7 मार्च को कुलदीप ने सुहैल अहमद और आफाक अहमद के बीच जमीन विवाद की जानकारी मिलने पर खुद को विजिलेंस अधिकारी बताते हुए सुहैल को अपनी गाड़ी में बैठाया और बिजनौर ले गया. वहां उसने अपने प्रभाव का दिखावा करते हुए समझौता करा दिया और दोनों पक्षों से अच्छी खासी रकम वसूलने की योजना बनाई.

फैसले पर फिर हुआ विवाद, पुलिस तक पहुंची शिकायत
समझौता होने के बाद दोनों पक्ष रजिस्ट्री कार्यालय भी गए, लेकिन कुछ शर्तों को लेकर दोबारा विवाद हो गया. वहां पुलिस पहुंच गई, तो कुलदीप ने अपनी फर्जी आईडी दिखाई. हालांकि, पुलिस को शक हुआ और जब सुहैल ने अपहरण व धमकी की शिकायत दी, तो जांच में पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

गिरफ्तारी के बाद और खुलासों की उम्मीद
मुरादाबाद पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी ठगी के राज खुल सकते हैं. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और (Moradabad Latest News) पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  मासूमों के सौदागरों का पर्दाफाश, शादी-ब्याह से बच्चे करते थे चोरी, रंग-रूप पर लगती थी बोली, कई राज्यों में फैला नेटवर्क

 

Read More
{}{}