Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में फ्रेंडशिप का बुखार युवतियों के सिर पर हावी है. पिछले कुछ दिनों में 50 से ज्यादा लड़कियां फ़्रैंडशिप के चक्कर में अपने घरों की दहलीज लांघ गई हैं. इसमें परिवारों की तरफ से पुलिस में गुमशुदगी और किडनैपिंग के केस दर्ज किए गए हैं.
पांच महीने में गायब हो गईं 50 से ज्यादा लड़कियां
बीते 5 महीने में मुरादाबाद पुलिस के सामने लगभग 50 से अधिक ऐसे किडनैपिंग एवं गुमशुदगी के केस आये हैं जिसमें नाबालिग एवं बालिग लड़कियां अपने घरों से निकल कर अपने दोस्तों के साथ दहलीज लांघ गई हैं. हालांकि, काफी केसेस में युवतियों को बरामद भी कर लिया गया है, लेकिन अभी भी कई ऐसे केस हैं जिनमें लड़कियां को ढूंढ़ने में पुलिस लगी हुई है. जिनको ढूंढ़ना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बना हुआ है. पुलिस की टीमें इनको बरामद करने मे लगातार जुटी हैं.
हर थाने में पांच से 10 केस
मुरादाबाद के एसपी सिटी के मुताबिक, एवरेज में ऐसे केस बड़े थाने में करीब 5 से 10 एवं छोटे थानों में यह संख्या कम है. उनका यह भी मानना है कि इसके पीछे उनकी वजह कुछ पर्सनल रीजन, पढ़ाई लिखाई को लेकर, तो कुछ उनकी अपनी फीलिंग्स को लेकर होता है और कुछ अपने साथियों की फ्रेंडशिप के चक्कर में इस तरह के कदम उठा लेती हैं.
'घर वालों को चाहिए बच्चों से बात करते रहें'
एसपी सिटी का कहना है कि इन केसेस में हमारी प्राथमिकता रिकवरी होती है, कई केसेस में बरामदी के बाद चार्जशीट एवं फाइनल रिपोर्ट भी लग चुकी है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हर थाने की महिला टीम है, वो ध्यान रखती है कि ज्यादातर लड़कियों को जल्द रिकवर कर लिया जाए. लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. वह अपने बच्चों से बात करते रहें. उनकी समस्याओं को अनदेखा न करें.
यह भी पढ़ें : पत्नी की धमकी से दहशत में पति, बदमाशों से पिटवाया, बोली - 'पास आया तो मरवाकर कुत्तों को खिला दूंगी टुकड़े'