trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02538303
Home >>मुरादाबाद

'हिन्दू नहीं फिर भी हिंदू मुसलमान को लड़ा रहे हरि-विष्णुशंकर जैन'... भड़का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Sambhal Jama Masjid Controversy: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद के बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन को निशाने पर लिया है. बोर्ड के सदस्य नूर अहमद अज़हरी ने विष्णु शंकर जैन पर दंगे भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो...हिंदु नहीं है...हिंदू-मुस्लिम को लड़ा रहे हैं.

Advertisement
'हिन्दू नहीं फिर भी हिंदू मुसलमान को लड़ा रहे हरि-विष्णुशंकर जैन'... भड़का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Nov 30, 2024, 10:46 PM IST
Share

Sambhal News: संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर मचे विवाद में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन और उनके पिता हरिशंकर जैन को लेकर तीखा बयान दिया है. बोर्ड के सदस्य नूर अहमद अज़हरी ने कहा कि पढ़े-लिखे लोग अब दंगे भड़काने और मस्जिदों में मंदिर ढूंढने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग न तो सही मायने में हिंदू हैं और न मुसलमान, लेकिन दोनों समुदायों को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं.

याचिकाओं का सिलसिला
विष्णु शंकर जैन और उनके पिता हरिशंकर जैन ने शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए संभल के सिविल कोर्ट में याचिका दायर की थी. ये दोनों पहले भी अयोध्या, ज्ञानवापी और कुतुब मीनार से जुड़े मामलों में सक्रिय रहे हैं. मस्जिद में एएसआई सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद ये मामला और गंभीर हो गया है.

हिंसा और प्रशासन की कार्रवाई
24 नवंबर को सर्वे के दौरान हिंसा भड़कने से संभल में तनाव का माहौल बन गया था. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई, हालांकि पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है. सुप्रीम कोर्ट ने जिला प्रशासन को शांति बनाए रखने और निष्पक्ष कार्रवाई का निर्देश दिया है.

सुरक्षा और प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभल प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा गया है. मस्जिद के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और राजनीतिक दलों के नेताओं को भी जिले में प्रवेश करने से रोका जा रहा है.

 मामले की अगली सुनवाई
जामा मस्जिद विवाद मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी. इस बीच, प्रशासन का ध्यान क्षेत्र में शांति बनाए रखना है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : सुलगता संभल धधकते सवाल, हजारों की भीड़ कैसे पहुंची, कहां से आए नकाबपोश पत्थरबाज...

 

Read More
{}{}