Pandit Pradeep Mishra Controversy: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बार फिर विवादों में घिर गए हैं. कथा के दौरान भगवान चित्रगुप्त को लेकर की गई टिप्पणी पर कायस्थ समाज ने कड़ा विरोध जताया है. मुरादाबाद में कायस्थ समाज ने विरोध किया तो कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली. पहले भी प्रदीप मिश्रा विवादों में रह चुके हैं.
प्रदीप मिश्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बता दें कि कथावाचक पंडित प्रदीप ने महाराष्ट्र में कथा के दौरान भगवान चित्रगुप्त को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके बाद देशभर में कार्यस्थ समाज में आक्रोश फैल गया. कायस्थ समाज ने प्रदीप मिश्रा के खिलाफ नाराजगी प्रकट कर रहे हैं. मुरादाबाद में भी कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने उनकी धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने में कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
पहले भी विवादों में रह चुके हैं प्रदीप मिश्रा
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह शिकायत कर कहा कि, कथावाचक प्रदीप मिश्रा या तो माफी मांगे वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो. कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि शिव कथा के दौरान भगवान चित्रगुप्त को मुछनदर कहकर तू तड़ड की भाषा का इस्तेमला किया. यह कतई शोभा नहीं देती.
राधा रानी को लेकर की थी टिप्पणी
बता दें कि पहले भी प्रदीप मिश्रा राधा रानी को लेकर टिप्पणी करने के मामले में विवादों में घिर गए थे. मथुरा-वृंदावन में संतों के विरोध के बाद प्रदीप मिश्रा ने माफी मांगी थी. संतों ने प्रदीप मिश्रा की मथुरा-वृंदावन में एंट्री बैन की मांग की थी. हालांकि, में कथावाचक ने माफी मांग ली थी तो संतों ने विरोध बंद कर दिया था.