Moradabad News: यूपी के बिजली मंत्री एके शर्मा के एक कार्यक्रम में बिजली गुल हुई, तो उन्होंने 5 इंजीनियर सस्पेंड कर दिए. उन्होंने चीफ इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर तक निलंबित कर दिया. अब इस 10 मिनट के बदले 5 इंजीनियरों पर एक्शन लिया है. चीफ इंजीनियर अरविन्द सिंघल, SE सुनील अग्रवाल, EE प्रिंस गौतम, SDO राणाप्रताप, JE ललित कुमार सस्पेंड, कर दिए गए हैं. ये कार्यक्रम थाना गलशहीद इलाक़े के गांधी नगर के गांधी पार्क में था.
कार्यक्रम के दौरान गई थी बिजली
मंत्री जी के कार्यक्रम में बिजली जाने की जानकारी मिलने पर जिम्मेदारी चिन्हित कर कार्यवाई की गई. मंत्री के कार्यक्रम से दो किलोमीटर दूर कंपनी बाग बिजली घर पर तैनात JE ललित सिंह ने विद्युत आपूर्ति बंद कराई थी. मंत्री के कार्यक्रम स्थल के सबसे नजदीकी बिजली का टैक्सी स्टैंड पर भी बिजली सप्लाई बंद हो गई थी. नियम के मुताबिक वीवीआईपी कार्यक्रम के कारण विद्युत विभाग को सूचित कर दिया जाता है कि अगर कोई आपात स्थिति ना हो तो कार्यक्रम स्थल के पास के विद्युत केंद्र की विद्युत आपूर्ति बंद ना की जाए.
कंपनी बाग बिजली घर के JE ललित सिंह पर आरोप...
कंपनी बाग बिजली घर के JE ललित सिंह पर आरोप है के उन्होंने टैक्सी स्टैंड बिजली घर पर आ रही विद्युत 33 हज़ार केवीए की लाइन में एक फॉल्ट सही कराने के लिए आपूर्ति को बंद करा दिया था. JE ललित सिंह के अलावा विद्युत विभाग के चार अन्य अधिकारियों को भी मैनेजमेंट सही से न करने के आरोप में निलंबित किया गया. पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने निलंबन की अफसरों पर कार्रवाई की.ईशा यूपी कैडर की IAS अफसर हैं.
इन 5 बड़े अफसरों पर गिरी गाज
उर्जा मंत्री की बैठक खत्म होने के बाद पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एमडी ईशा दुहन ने चीफ इंजीनियर अरविन्द सिंघल, SE सुनील अग्रवाल, EE प्रिंस गौतम, SDO राणाप्रताप और JE ललित कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इन सभी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.