trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02754691
Home >>मुरादाबाद

स्कूल में दिनदहाड़े जाम छलकाते गुरुजी! अमरोहा में हेडमास्टर्स की शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Amroha Latest News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पर प्राथमिक विद्यालयों में दो हेडमास्टर्स को शराब पीते और धूम्रपान करते हुए नजर आ रहे हैं.   

Advertisement
primary schools Two headmasters
primary schools Two headmasters
Zee Media Bureau|Updated: May 12, 2025, 05:10 PM IST
Share

Amroha Hindi News/ विनीत अग्रवाल: जहां शिक्षा दी जाती है, वहां अब नशे का जहर घोला जा रहा है. अमरोहा जनपद से आई ये खबर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. सैदनगली थाना क्षेत्र के फैयाज नगर और सुतारी गांव के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त दो हेडमास्टर्स अरविंद और अनुपाल को शराब पीते और धूम्रपान करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. 

विडंबना देखिए, जिस क्लासरूम में बच्चों को ज्ञान देने की ज़िम्मेदारी होती है, उसी कमरे को इन शिक्षकों ने शराबखाना बना डाला. ग्रामीणों के अनुसार, ये शिक्षक पहले भी नशे की हालत में गाली-गलौच और अशोभनीय व्यवहार करते देखे गए हैं. लेकिन इस बार इनकी करतूत कैमरे में कैद हो गई है. 

गांववालों का फूटा गुस्सा
गांव के रामवीर सिंह, भुकंदा, जसपाल, ऊदल, दिनेश और बाली सहित अन्य लोगों ने इस घटना के विरोध में आवाज़ बुलंद की है. उन्होंने ज़िला अधिकारी से इन शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकतें बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं और इन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. 

बड़ा सवाल
अब सवाल यह है कि क्या ऐसे शिक्षकों के हवाले बच्चों का भविष्य छोड़ा जा सकता है? क्या अब स्कूलों में शिक्षा की जगह नशे की दुर्गध फैलेगी? ज़िम्मेदारों को जल्द ही कठोर कदम उठाने होंगे, ताकि शिक्षा की गरिमा बनी रह सके और भविष्य सुरक्षित हो सके. 

और पढे़ं:  

शादी रोको, मैं हूं उसकी पत्नी! मंडप में बच्चे को गोद में लेकर पहुंची प्रेमिका, फिर गजब का हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

जयमाल पर  दुल्हन ने ठुकराई शादी, फिर घरातियों और बारातियों में हुई 'महाभारत', पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा  

Read More
{}{}