Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पर चाची पर भतीजे का दिल आ गया. दोनों समाज की सारी मर्यादों को पीछे छोड़कर नया जीवन शुरू करना चाहते थे. लेकिन जब घर वालों को इस प्रेम-प्रसंग के बारे में पता चला तो इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद युवक ने यह कहकर जिंदगी से अलविदा कह दिया की. अगर आप मेरी इस जन्म में पत्नी नहीं बन सकती तो अगले जन्म में पत्नी बनने से कोई रोक नहीं सकता.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. जहां पर एक युवक का अपने चाची से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था, सबसे हैरानी की बात यह है कि वह चार बच्चों की मां भी है. मौत से एक दिन पहले युवक अपनी चाची को लेकर बाजपुर बाजर घुमाने गया था. जब वह शाम को अपनी प्रेमिका चाची को घर लेकर आया. इसके बाद घर वालों ने दोनों का विरोध शुरू कर दिया. उसके चाचा ने चाची डाटा ही नहीं बल्कि मारपीट तक की नौबत आ गई.
कब हुई ये घटना?
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात अपनी चाची के पास गया और कहा कि अगर आप मेरी इस जन्म में पत्नी नहीं बन सकती तो अगले जन्म में पत्नी बनने से कोई रोक नहीं सकता. इतना कहने के बाद वहीं पर जहर खाकर लिया. इसके बाद तो पुरे परिवार के हड़कंप मच गया. परिजन तुरंत उसको स्थानिय अस्पताल में ले गए. जिसके बाद डॉक्टारों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद मंगलवार की सुबह युवक ने जिंदगी से अलविदा कह दिया.
पुलिस का बयान
इस संबंध में प्रभारी मिलक खानस ने बताया कि मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी को कोई तहरीर नहीं दिया गया है. अगर तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालाकि ये मामला इलाके में चर्चाओं का विषय बन चुका है. इसको लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.