Rampur Accident News/सईद आमिर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया.
कहां हुआ ये हादसा?
ये घटना मिलक क्षेत्र के धनेली उत्तरी के पास की है, जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे कंटेनर को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कंटेनर चालक और डीसीएम पर सवार चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
और पढे़ं: