Rampur Hindi News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक परिवार के तीन सदस्यों ने खुदकुशी का प्रयास किया. ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी और उनकी छह साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे रेलवे कीमैन को भी गंभीर चोटें आईं.
घरेलू कलह बनी हादसे की वजह
रामपुर के पनवड़िया फाटक के पास नई बस्ती में रहने वाले सतपाल (40) पुत्र नेत्रपाल दिल्ली में काम करता था. होली के मौके पर वह देर रात घर लौटा, लेकिन किसी बात को लेकर पत्नी रिंकी (38) से कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सतपाल रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया.
ट्रैक पर पहुंचा पूरा परिवार
सतपाल को जाते देख उसकी पत्नी रिंकी भी अपने दोनों बच्चों बेटी प्रियांसी (6) और बेटा निर्भय (9) को लेकर ट्रैक पर पहुंच गई. इस दौरान स्टेशन पर तैनात की कीमैन ने उन्हें लड़ते हुए देखा और बचाने की कोशिश की.
तेज रफ्तार ट्रेन और दर्दनाक मौत
उसी वक्त ट्रैक नंबर दो पर बरेली से मुरादाबाद की ओर जा रही होली स्पेशल ट्रेन आ रही थी. कीमैन ने सतपाल को ट्रैक से हटाने का प्रयास किया, लेकिन सतपाल ने उसका कॉलर पकड़ लिया. ट्रेन तेजी से करीब आ रही थी, तभी कीमैन ने बच्चे निर्भय का हाथ पकड़कर खींचा. ट्रेन की टक्कर से कर्मचारी और निर्भय दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए, जबकि सतपाल, रिंकी और प्रियांसी ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मारे गए.
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. तीनों शवों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायल कीमैन और निर्भय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
होली का रंग पड़ने से टूट जाता है रोजा, जानें क्या इस्लाम में रंग खेलना है हराम?