trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02740555
Home >>मुरादाबाद

CO Anuj Chaudhary Transfer: संभल हिंसा के 5 महीने बाद दबंग CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर, जानिए अब कहां मिली पोस्टिंग?

 Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर दिया है. अनुज चौधरी को चंदौसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement
CO Anuj Chaudhary
CO Anuj Chaudhary
Preeti Chauhan|Updated: May 03, 2025, 12:03 PM IST
Share

मयूर शुक्ला/संभल: होली एक, जुमा 52 कहने वाले संभल सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) का तबादला कर दिया गया है. उन्हें चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है. उनकी जगह IPS आलोक भाटी संभल के नए क्षेत्राधिकारी बनाए गए हैं. बहजोई के CO रहे डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह को यातायात का जिम्मा सौंपा गया है. अनुज चौधरी को हाल ही में उन्हें एक मामले में क्लीन चिट मिली थी. एसपी कृष्ण विश्नोई ने ट्रांसफर किए गए सीओ की सूची जारी की है.

दो और तबादले 
इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) संतोष कुमार सिंह जो अभी तक क्षेत्राधिकारी यातायात की जिम्मेदारी निभा रहे थे, वह अब क्षेत्राधिकारी कार्यालय, यूपी 112, मीडिया सेल, जनसुनवाई एवं एलआईयू के कार्यों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी देखेंगे.वहीं क्षेत्राधिकारी चंदौसी की जिम्मेदारी संभाल रहे आलोक सिद्धू को क्षेत्राधिकारी बहजोई और महिला व बाल सुरक्षा संगठन इकाई के कार्यों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौपी गई है.

सुर्खियों में आए थे अनुज चौधरी
बता दें सीओ अनुज चौधरी होली के समय पर चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है. होली साल में 1 बार आती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें. उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया और इसकी काफी आलोचना भी हुई थी.

कहां और क्या संभालेंगे जिम्मेदारी?
जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी, अब क्षेत्राधिकारी चंदौसी होंगे. साथ ही वह न्यायालय सुरक्षा, मॉनिटरिंग सेल के अंतर्गत चंदौसी कोर्ट एवं NAFIS के कार्यों का पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे.

संभल का सीएम अब कौन?
अनुज चौधरी की जगह संभल के सीओ की जिम्मेदारी सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार को दी गई है. वह क्षेत्राधिकारी संभल होने के साथ ही लाइन, प्रशिक्षण, थाना साइबर क्राइम और आंकिक शाखा के कार्यों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.

लखनऊ में होने वाली धर्मसंसद से पहले अखिलेश यादव के घर के पास लगे पोस्टर, लिखा- न बटेंगे न कटेंगे
 

 

Read More
{}{}