trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02564957
Home >>मुरादाबाद

बिजली चोरी में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR, घर में लगे मीटर से की गई छेड़छाड़

Sambhal News Hindi:  सपा सांसद जिया उर्ररहमान बर्क  पर बिजली चोरी के आरोप लगे हैं.  जियाउर्रहमान बर्क के घर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती. बर्क के घर के बाहर आरएएफ, पीएसी एवं स्थानीय पुलिस फ़ोर्स तैनात है. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है.

Advertisement
Sambhal MP Ziaur Rahman Barq
Sambhal MP Ziaur Rahman Barq
Preeti Chauhan|Updated: Dec 19, 2024, 12:52 PM IST
Share

Sambhal News Hindi:  बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची. जियाउर्रहमान बर्क के घर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती. बर्क के घर के बाहर आरएएफ, पीएसी एवं स्थानीय पुलिस फ़ोर्स तैनात है. बिजली विभाग की टीम ने बर्क के घर में लगे हर एक उपकरण की जांच की. बिजली चोरी में बर्क पर एफआईआर दर्ज हो गई है.

संभल के सपा संसद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में एफआईआर को खारिज करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है. सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क संभल में हुई हिंसा के आरोपी हैं. इस पूरे मामले में शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.

बर्क ने बिजली चोरी के आरोप को गलत बताया

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने बिजली चोरी के आरोप को गलत बताया है. सपा सांसद बर्क की और से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सफाई दी गई है. घर पर लगे है सोलर पैनल , सोलर पैनल की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है. मकान के निर्माण के मामले में भी सफाई दी है. मकान का निर्माण 2 साल से बंद है. प्रशासन और मीडिया पर उठाए सवाल

दिन निकलने के साथ ही सड़क पर उतरे अफसर

ASP श्रीश्चंद्र के नेतृत्व में पुलिस फोर्स सड़क पर उतरी. PAC, RAF और थाना फोर्स के साथ अधिकारी सड़क पर उतरे. बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में पहुंचे अधिकार. सपा सांसद के घर पर बिजली रीडिंग चेक कर रहे अधिकारी. नखासा थाना इलाके के दीपा सराय में पहुंचे अधिकारी. एएसपी श्रीश्चंद्र एवं सीओ असमोली आलोक सिद्धू विद्युत विभाग के एसडीओ संभल संतोष त्रिपाठी मौजूद विद्युत मीटर की रीडिंग लिए जा रहे हैं. दो दिन पहले ही विद्युत विभाग ने यहां पुराने मीटर उतार कर स्मार्ट मीटर लगाए थे.

संभल सांसद नामजद
संभल हिंसा को लेकर पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और 7 मुकदमे दर्ज किए हैं. करीब 2700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें संभल सांसद बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है. सात एफआईआर में से 5 संभल कोतवाली में और दो FIR नखासा थाने में दर्ज की गई है.

जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट
संभल में एक बार फिर सुरक्षा बढ़ाई गई है.  हर गली मुहल्ले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.  लोकल पुलिस के साथ psc के जवानों को तैनात किया गया है. आज जुम्मे की नमाज भी है.  इसलिए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

बिजली चोरी की रिपोर्ट
सपा सांसद जिया उररहमान वर्क के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो सकती है.  सपा सांसद वर्क के घर से 2 बिजली मीटर उतारे गए हैं. जांच में भारी गड़बड़ी मिली है.  सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के बिजली मीटर की जुलाई से नवंबर महीने तक की जांच में 5 महीने में जीरो यूनिट बिजली है.  बिजली अफसर जांच रिपोर्ट तैयार करने में जुटे  हुए हैं.  सपा सांसद वर्क जिला विद्युत कमेटी के अध्यक्ष भी है. संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर मंगलवार को बिजली विभाग की टीम पहुंची थी. यहां बिजली विभाग ने टीम ने मीटर की जांच की.  इसके बाद उनके घर का बिजला का मीटर बदल दिया गया है।

बिजली का बिल आ रहा था जीरो
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद के घर के कई महीने का बिजली बिल जीरो आ रहा था, वहीं घर में एसी-कूलर जैसे उपकरण मौजूद हैं. इस वर्ष जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर से लेकर नवंबर महीने में एक भी यूनिट बिजली नहीं खपत हुई और जून में केवल 13 यूनिट बिजली का खर्च दिखा. अप्रैल में सबसे ज्यादा बिजली खपत हुई जोकि 5 यूनिट थी.

200 गज के घर में सिर्फ 4 किलो वॉट का मीटर
बिजली विभाग का कहना है कि वह पहले जब इलाके के सासंद के घर आए थे तो यहां पर उन्हें विरोध झेलना पड़ा था. सांसद जियाउर रहमान बर्क का घर तकरीबन 200 गज में बना हुआ है.  इतने बड़े मकान में महज 4 किलो वाट का मीटर लगा हुआ है.  मीटर के साथ ही एक बड़ा साइलेंट जनरेटर भी रखा है.  बिजली विभाग का कहना है कि सांसद के घर पर लगे मीटर की लैब में जांच कराई जाएगी, जिससे ये साफ हो सके कि सांसद के घर में बिजली चोरी हो रही थी या नहीं.   बीते दिनों संभल की मस्जिदों-मदरसों और घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इसके बाद से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:  संभल कभी थी संभलापुर, ऊंचे टीले पर था भव्य मंदिर... 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाले खुलासे

Read More
{}{}