trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02563812
Home >>मुरादाबाद

Sambhal News: बिजली चोरी में फंसे सपा सांसद, पांच महीने का बिजली बिल जीरो, एसी-कूलर पर गर्मी में सिर्फ 5 यूनिट

Sambhal News Hindi: समाजवादी पार्टी के संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क बिजली मामले में फंसते चले जा रहे हैं. संभल हिंसा में नामजद आरोपी पर अब बिजली चोरी जैसे आरोप भी लगाए जा रहे हैं और इस मामले में उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.

Advertisement
 samajwadi party MP zia ur rehman bark
samajwadi party MP zia ur rehman bark
Padma Shree Shubham|Updated: Dec 18, 2024, 01:36 PM IST
Share

संभल. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर्रहमान बर्क की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. दअसल, संभल हिंसा में नामजद आरोपी बनने के बाद अब सपा सांसद बिजली चोरी के आरोपों को झेल भी रहे हैं और इसे लेकर काफी सुर्खियां हैं. मंगलवार को उनके घर से पुराना मीटर हटाया गया और स्मार्ट मीटर लगा दिया गया. बताया जा रहा है कि सासंद के घर में एसी कूलर से लेकर बिजली से चलने वाली कई कई मशीने हैं लेकिन बिजली बिल पिछले पांच महीने से जीरो आया है. बस फिर क्या था बिजली बिल के जीरो आने पर पुराने मीटर की जांच की जा रही है. जांच में गड़बड़ी पाई गई तो प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है और आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है.

अप्रैल में सबसे ज्यादा बिजली खपत 
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद के घर के कई महीने का बिजली बिल जीरो आ रहा था, वहीं घर में एसी-कूलर जैसे उपकरण मौजूद हैं. इस वर्ष जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर से लेकर नवंबर महीने में एक भी यूनिट बिजली नहीं खपत हुई और जून में केवल 13 यूनिट बिजली का खर्च दिखा. अप्रैल में सबसे ज्यादा बिजली खपत हुई जोकि 5 यूनिट थी.

सांसद और उनके पिता ने क्या कहा? 
गौर करने वाली बात है कि सांसद जिया उर्रहमान बर्क के नाम पर नया स्मार्ट मीटर दो किलोवाट. लगने पर बर्क के पिता ममलुकु उर्रहमान बर्क ने ये कह दिया कि इसमें नया क्या है. मोहल्ले में सबके यहां स्मार्ट मीटर लग रहा है.. नोटिस मिलेने पर जवाब दिया जाएगा. वहीं सांसद बर्क ने बिजली चोरी के आरोपों को गलत कहां है, साथ ही कहा कि बिजली का बिल नियमित जमा किया गया है. नोटिस मिलने पर कानून का रास्ता लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : ​Sambhal News: संभल में दिनदहाड़े फिर चली गोलियां, वकील को हमलावरों ने बनाया निशाना 

यह भी पढ़ें : Sambhal ASI Survey: संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर और कुएं का होगा ASI सर्वे, खुल सकते हैं कई बड़े राज

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Moradabad Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}