trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02759381
Home >>मुरादाबाद

मुरादाबाद से लखनऊ पहुंचा युवती का कटा सर, कई स्टेशनों से गुजरी एक्सप्रेस ट्रेन, पर नहीं पड़ी किसी की नजर

Lucknow News: नई दिल्ली से लखनऊ आ रही एसी एक्सप्रेस के इंजन के आगे बुधवार सुबह जो दिखा उसे देख रेलवे कर्मचारी हैरान रह गए. इंजन के काऊकैचर में एक युवती का कटा हुआ सिर फंसा हुआ था. जांच की गई तो पता चला कि यह कटा सिर मुरादाबाद से लखनऊ तक आ गया, जबकि रातभर सफर के दौरान ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकी भी थी. 

Advertisement
मुरादाबाद से लखनऊ पहुंचा युवती का कटा सर, कई स्टेशनों से गुजरी एक्सप्रेस ट्रेन, पर नहीं पड़ी किसी की नजर
Zee Media Bureau|Updated: May 15, 2025, 05:14 PM IST
Share

Lucknow News: नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस बुधवार सुबह जब लखनऊ पहुंची तो ट्रेन के इंजन को देखते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. ट्रेन के इंजन के आगे लगे काऊ कैचर में एक युवती का कटा हुआ सिर फंसा हुआ था. सूचना मिलते ही काऊ कैचर के जाल से युवती का सिर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

28 वर्षीय अंशू के रूप में हुई शिनाख्त
कंट्रोल रूम को जैसे ही इसकी जानकारी दी गई, उसके कुछ ही देर बाद युवती की शिनाख्त भी हो गई. युवती के परिजनों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से बीमार थी. उसके लापता होने की सूचना पुलिस में दी गई थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. 

हादसे की पूरी घटना 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली लखनऊ एसी एक्स्प्रेस (ट्रेन नंबर 12430) मंगलवार देर रात 2.34 बजे जब मुरादाबाद से चली तो मझोला की काशीराम नगर फेज 2 की रहने वाली एक युवती (अंशू) जिसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है ट्रेन के आगे कूद गई. रात होने की वजह से ट्रेन के लोकोपायलट को इस घटना के बारे में पता नहीं चला. ट्रेन 325 किलोमीटर का सफर तय कर बरेली और शाहजहांपुर के स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार सुबह ट्रेन के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ही सुबह 7.15 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंच गई और तब जाकर इस घटना का पता चला. 

सिर का लखनऊ और धड़ का मुरादाबाद में पोस्टमार्टम
उधर मुरादाबाद में ट्रेन की पटरी के किनारे किसी युवती का सिर कट शव मिलने की सूचना पुलिस ने अंशू के परिजनों को दी क्योंकि पुलिस पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट पर काम कर रही थी. परिजनों ने हुलिया और कपड़ों के आधार पर पहचान लिया कि यह अंशू का ही शव है और जब लखनऊ से ट्रेन के इंजन में फंसे कटे सिर की खबर मिली तो पूरा मामला साफ हो गया कि यह सिर किसका है. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब युवती के सिर का पोस्टमार्टम लखनऊ और धड़ का पोस्टमार्टम मुरादाबाद में हो रहा है.

ये भी देखें : उधमसिंह नगर में कार चालक ने बच्ची को कुचला, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}