Moradabad News: हाई स्कूल की परीक्षा में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है. मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र से दो सॉल्वर पकड़े गए, जो दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे.
असली परीक्षार्थियों की जगह लगाया था फोटो
पकड़े गए आरोपियों में समीर राजपूत और विकु पाल शामिल हैं. जांच में पता चला कि समीर राजपूत, कौशल नाम के छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था, जबकि विकु पाल प्रदीप की जगह बैठा था. दिलचस्प बात यह है कि विकु पाल खुद इसी कॉलेज में 12वीं की परीक्षा का परीक्षार्थी है. समीर राजपूत ने तो परीक्षा पहचान पत्र पर ऊपर से अपना फोटो चिपका दिया था, ताकि पहचान न हो सके.
परीक्षा के दौरान संदेह होने पर जब कड़ाई से पूछताछ हुई, तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. स्कूल प्रशासन ने तुरंत शिक्षा विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर दोनों को गिरफ्तार करा दिया गया.
नकल कराने में प्रिंसिपल का भी नाम !
इतना ही नहीं, इस मामले में खूपचंद्र इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुभाष कश्यप पर भी संलिप्तता के आरोप लगे हैं. पुलिस उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर रही है. बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र खूपचंद्र इंटर कॉलेज से यहां भेजा गया था.
फिलहाल, दोनों आरोपियों के खिलाफ कटघर थाना में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह घटना फिर से परीक्षा प्रणाली की खामियों को उजागर करती है और परीक्षा में कड़े सुरक्षा प्रबंधों की जरूरत को दर्शाती है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : KV में कैसे बनें टीचर, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने तय किए हैं नियम कानून