Moradabad/Akash Sharma: ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बनीं देश की दो वीरांगनाओं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर बोलते हुए राजनेता कितने असंवेदनशील हैं इसका एक और मामला सामने आया है. पहले मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी कर दी तो वहीं अब मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्द बोल गए.
राम गोपाल यादव ने क्या कहा
दरअसल सपा नेता रामगोपाल यादव मुरादाबाद में एक राजनीतिक कार्यक्रम को मंच से संबोधित कर रहे थे. भारत पाकिस्तान के बीच सीज फायर को लेकर राम गोपाल यादव ने पहले ट्रंप पर हमला बोला तो वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की तिरंगा यात्रा को भी निशाने पर लिया. इसी दौरान वो मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिये बयान का जिक्र कर रहे थे और व्योमिका सिंह का नाम भूल गए. किसी ने उन्हें पीछे से व्योमिका सिंह का नाम बताया तो वह अपने बयान का इंट्रो ठीक करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर बैठे.
भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने रामगोपाल पर साधा निशाना
इधर लखनऊ में भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी ने सपा नेता राम गोपाल यादव के बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया और रामगोपाल यादव से माफी की मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने इस बयानबाजी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी जवाब मांगा.
राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा"देश व्योमिका सिंह को बहादुर बेटी के रूप में जानता है, प्रोफेसर साहब ने रिसर्च करके उनकी जाति जान ली. कुछ तो बोलो, दलित विरोधी अखिलेश यादव जी. माफ़ी मांगो."
अपमानजनक टिप्पणियों पर क्या बोलीं मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर माननियों की अपमानजनक टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने कहा,"पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है. ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आँकना/बाँटना घोर अनुचित. इसको लेकर भाजपा के मंत्री ने जो गलती की, वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक एवं निन्दनीय."
पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है। ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आँकना/बाँटना घोर अनुचित। इसको लेकर भाजपा के मंत्री ने जो गलती की, वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक एवं निन्दनीय।
— Mayawati (@Mayawati) May 15, 2025
हिंदू संगठनों ने पुलिस में दी तहरीर
विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा के महासचिव राम गोपाल यादव के विवादित बयान पर हिंदू संगठन भी भड़क गए हैं. मुरादाबाद में वीएचपी नेताओं ने राम गोपाल यादव के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !