Amroha News, विनीत अग्रवाल: अमरोहा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आवारा सांड की सनक देखने को मिली. यहां महिला को आवारा सांड ने उठा-उठा कर पटका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छुट्टा सांड अपनी सिंगों पर पटकते साफ नजर आया.
महिला पर जानलेवा हमला
राह चलती महिला पर सांड के जानलेवा हमले का वीडियो सामने आया है. सांड ने पहले महिला को सिंगों से उठाकर हवा में उछाला और फिर जमीन पर पटक-पटक कर अधमरा कर दिया. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. स्थानीय लोगों की माने तो महिला को गंभीर हालत में परिवार के लोग तत्काल अस्पताल ले गए.
इलाके में दहशत का माहौल
अस्पताल में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. इस पूरी घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं और इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.
यह भी पढ़ें: Mathura News: गोलगप्पे के दीवानों, जरा संभलकर! मथुरा में 24 से ज्यादा लोग हुए बीमार, कई बच्चों की हालत नाजुक