trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02814293
Home >>मुरादाबाद

बुर्का पहन घर में घुसा तौफीक, एकतरफा इश्क में नेहा को 5वीं मंजिल से फेंका, आरोपी को राखी बांधती थी लड़की

Moradabad News: जिस लड़के को नेहा भाई मानकर राखी बांधती थी, वही उससे इश्क करने लगा. फिर एक दिन तौफीक बुर्का पहन घर में घुसा और नेहा को पांचवी मंजिल धक्का दे दिया. इस दौरान आरोपी ने पिता को भी धक्का दिया. 

Advertisement
बुर्का पहन घर में घुसा तौफीक, एकतरफा इश्क में नेहा को 5वीं मंजिल से फेंका, आरोपी को राखी बांधती थी लड़की
Zee Media Bureau|Updated: Jun 24, 2025, 04:05 PM IST
Share

मुरादाबाद: धर्म और समाजिक दीवारों को परवाह न कर जिस लड़के को वो भाई की तरह मानती थी, जिसकी कलाई पर हर साल राखी बांधती थी, उन्हीं हाथों ने उसे पांचवी मंजिल से धक्का देकर मार डाला, उसका कसूर बस इतना था कि उसने गैर धर्म के लड़के पर भरोसा कर उसे अपना भाई माना था. लेकिन वो लड़का तो भाई बहन के पवित्र रिश्ते की आड़ में कुछ और ही मंसूबे पूरे करना चाहता था. यह वारदात है दिल्ली के ज्योतिनगर की जहां मुरादाबाद के तौफीक नाम के लड़के ने नेहा नाम की लड़की को पांचवी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया, जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई. 

क्या है पूरी घटना 
दिल दहला देने वाली यह घटना दिल्ली के ज्योतिनगर इलाके की है. यहां तौफीक नाम के युवक ने नेहा नाम की लड़की को पांचवी मंजिल से धक्का दे दिया. गंभीर रूप से घायल नेहा को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

नेहा के पिता का आरोप
नेहा के पिता ने बताया कि तौफीक बुर्का पहनकर घर में घुसा था. उसने तौफीक को रोकना चाहा तो उसने मुझे भी धक्का दिया. नेहा तौफीक को करीब तीन साल से जानती थी और वह तौफीक को भाई मानकर उसकी कलाई पर राखी बांधती थी. हाल ही में नेहा ने तौफीक से बात करना बंद कर दिया था. लेकिन तौफीक ने फिर उसे परेशान करना शुरू कर दिया. यहां तक कि तौफीक नेहा तो धमकियां दे रहा था. 

ये भी पढ़ें: मेरे लिए लाया जहर खुद खा लिया... विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति ने पुलिस को जो बताया वो फिल्मी कहानी से कम नहीं

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
नेहा के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच की जा रही है. तौफीक मुरादाबाद का रहने वाला है और फिलहाल वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}