trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02814570
Home >>मुरादाबाद

मुरादाबाद की वाची का हुआ एडमिशन, सीएम योगी से मिलने के बाद सबसे महंगे स्‍कूल में मिला दाखिला

Moradabad News: मुरादाबाद की वाची अपना एडमिशन कराने के लिए लखनऊ स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पहुंची थी. वाची ने सीएम योगी से जनता दरबार में अपना एडमिशन कराने की मांग की थी. सीएम योगी के आदेश के बाद तीन घंटे में वाची का एडमिशन हो गया. 

Advertisement
Moradabad Vachi Meet CM Yogi
Moradabad Vachi Meet CM Yogi
Zee Media Bureau|Updated: Jun 24, 2025, 06:22 PM IST
Share

Moradabad News: सीएम योगी आदित्‍यनाथ और एक बच्‍ची का वीडियो सोशल मीडिया पर हम सबने देखा. लखनऊ स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पहुंची मुरादाबाद की वाची ने सीएम योगी से स्‍कूल में दाखिला कराने की मांग की थी. इसके बाद अब सीएम योगी के आदेश पर वाची का एडमिशन हो गया है. स्‍कूल में एडमिशन मिलने के बाद वाची ने मुख्‍यमंत्री योगी को धन्‍यवाद दिया है. 

सीएल गुप्‍ता वर्ल्‍ड स्‍कूल में मिला दाखिला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद वाची अपने परिजनों के साथ मुरादाबाद पहुंची. वाची को मुरादाबाद के सीएल गुप्‍ता वर्ल्‍ड स्‍कूल में एडमिशन मिल गया है. एडमिशन मिलने के बाद वाची ने सबको मिठाई भी खि‍लाई है. वहीं, उनके माता-पिता के भी चेहरे खिल उठे हैं. वाची ने कहा कि अब मुझे ए‍डमिशन मिल गया है. वह खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगी. वाची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है. 

स्‍कूल जाने से पहले लगाए जय श्रीराम के नारे 
मंगलवार को स्‍कूल जाने से पहले वाची ने पहले जय श्री राम का नारा लगाई. इसके बाद स्‍कूल से वापस लौटने पर वाची ने हर हर महादेव का जयकारा लगाया. वहीं, वाची के माता-पिता का कहना है कि स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब वाची रोजाना स्‍कूल जाएंगी. उनके माता-पिता ने भी सीएम को धन्‍यवाद दिया है. बता दें कि जनता दरबार के दौरान वाची ने मुख्‍यमंत्री योगी से एडमिशन दिलाने की मांग की थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 

तीन महीने से चक्‍कर लगा रहा था परिवार 
वाणी के पिता पिछले तीन महीने से अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए स्‍कूल का चक्‍कर लगा रहे थे. जैसे ही वह अपनी बेटी वाची, पत्नी प्राची और छोटी बेटी आची के साथ जनता दरबार पहुंचे. सीएम योगी आदित्‍यनाथ के आदेश पर उनकी बेटी को मुरादाबाद के सबसे महंगे स्‍कूल में दाखिला मिल गया. 

 

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद की नन्ही फरियादी ने मुख्यमंत्री से की ऐसी मांग, पूरा करने सीएम ने अधिकारियों को लगा दिया

यह भी पढ़ें : CM Yogi: शिकायतें आते ही गायब! योगी सरकार के पोर्टल ने कर दिया कमाल, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल; जानें पूरा तरीका

Read More
{}{}