Amroha Accident News/विनीत अग्रवाल: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. स्कूली वैन और पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार से पूरा इलाका कांप उठा.
कहां हुआ ये दर्दनाक हादसा?
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला मार्ग पर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सहसौली की स्कूल वैन और सामने से आ रही पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 वर्षीय छात्रा अनन्या और 23 वर्षीय शिक्षिका निशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत एक दर्जन से अधिक छात्र और एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास का इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया.
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हादसे में 9 से ज्यादा छात्र और शिक्षक घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. यह हादसा स्कूली वाहनों की सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही का एक और भयावह उदाहरण बनकर सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.