Rampur Hindi News/SAYED AMIR: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच यूपी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने मुरादाबाद से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एजेंट की पहचान रामपुर जिले के टांडा क्षेत्र के आजाद नगर निवासी शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब के रूप में हुई है.
तस्करी की आड़ में जासूसी
जानकारी के अनुसार, शहजाद लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच कपड़े, मसाले और कॉस्मेटिक उत्पादों की तस्करी करता था. इसी तस्करी की आड़ में वह आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था. बताया जा रहा है कि शहजाद पाकिस्तान कई बार गया था, जहां उसके रिश्तेदार रहते हैं. इसी दौरान वह आईएसआई एजेंट्स के संपर्क में आया और भारत की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने लगा.
मुरादाबाद से हुई गिरफ्तारी
यूपी एसटीएफ ने शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ लखनऊ में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 148 और 152 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार शहजाद से एटीएस पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क की गहन जांच जारी है.
घर में पत्नी और दो बच्चे, पत्नी ने कहा- बेकसूर है
शहजाद की पत्नी राजिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका पति दो बार पाकिस्तान गया था और वहां कपड़े का कारोबार करता था. उन्होंने रोते हुए कहा कि शहजाद बेकसूर है और उसे झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है. उनके अनुसार, शहजाद का किसी गलत गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है.
पड़ोसियों को नहीं था कोई शक
टांडा के आजाद नगर में रहने वाले लोग शहजाद की गिरफ्तारी से स्तब्ध हैं. उनका कहना है कि शहजाद सामान्य व्यवहार वाला व्यक्ति था और दिल्ली में रहकर कपड़े का व्यापार करता था. किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह इतनी बड़ी देशविरोधी गतिविधि में शामिल हो सकता है.
शानदार मकान और सुरक्षा इंतजाम
शहजाद का टांडा में आलीशान मकान है, जिसमें बाहर दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितना सतर्क था. फिलहाल एटीएस और खुफिया एजेंसियां शहजाद के नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि शहजाद के साथ और कौन-कौन लोग इस नेटवर्क का हिस्सा हैं.
देशविरोधी गतिविधियों पर बड़ा खुलासा
शहजाद की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि कैसे कुछ लोग व्यापार और रिश्तेदारी के नाम पर देश के खिलाफ काम कर रहे हैं. यूपी एटीएस की यह कार्रवाई ऐसे गद्दारों के खिलाफ बड़ा संदेश है. जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.