trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02730895
Home >>मुरादाबाद

ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड और मजदूर के बच्चों का यूपी बोर्ड में दबदबा, मुरादाबाद-इटावा से मीरजापुर तक के बने टॉपर

UP Board Result Topper 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार के नतीजे कई मायनों में खास रहे, खासकर उन होनहार छात्रों के लिए, जिन्होंने कठिन हालातों के बावजूद बुलंदियों को छू लिया.  

Advertisement
UP Board Result 2025
UP Board Result 2025
Zee Media Bureau|Updated: Apr 25, 2025, 06:36 PM IST
Share

UP Board Result Topper 2025 List: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे आ चुके हैं. आपको बता दें कि प्रदेश से कई ऐसे होनहार छात्र प्रदेश के 10 टॉप रैंक में अपनी जगह बनाए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से कुछ के पिता ड्राइवर, मजदूर, सिक्योरिटी गार्ड तो कुछ किसान के बेटे और बेटियां ने सभी को प्रेरित किया है. 

मजदूर की बेटी बनी इंटरमीडिएट की टॉपर
इटावा के भरथना कस्बे की स्नेहा मिश्रा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 93.80% अंक लाकर प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया.उनके पिता रविकांत मिश्रा एक शटरिंग मजदूर हैं और मां सीमा मिश्रा गृहिणी हैं. स्नेहा ने बताया कि वह रोज सुबह 4 बजे से पढ़ाई करती थीं और अपने शिक्षकों से निरंतर मार्गदर्शन लेती थीं.स्नेहा का सपना एक सफल इंजीनियर बनने का है. 

ड्राइवर की बेटी का कमाल
यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट में रितु गर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वह मुरादाबाद जिल की रहने वाली हैं. बिलारी तहसील मे प्राइवेट स्कूल में वैन चलाने वाले सचिन गर्ग के ख़ुशी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनकी बेटी ने हाईस्कूल की परीक्षा मे 97.5 फीसदी यानि 600 मे से 585 अंक प्राप्त कर पूरे यूपी मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी हाईस्कूल टॉपर
मीरजापुर के चुनार तहसील के कुसुम्ही गांव की दिव्या प्रजापति ने हाईस्कूल परीक्षा में 94.67% अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया. दिव्या के पिता सीताराम प्रजापति छत्तीसगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड हैं, जबकि उनकी मां शांति प्रजापति एक गृहिणी हैं।
बिना किसी कोचिंग के, सिर्फ स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपनी मेहनत के बल पर दिव्या ने यह मुकाम हासिल किया। वह रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई करती थीं और अब उनका सपना डॉक्टर बनने का है। स्कूल प्रबंधन ने उनकी इस सफलता पर उन्हें सम्मानित भी किया।

किसान का बेटा बना हाईस्कूल में प्रदेश का नवां टॉपर
फतेहपुर जिले के सिमौरा गांव के रहने वाले श्रेयांश ने हाईस्कूल में 96.50% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया। उनके पिता ठाकुरदीन एक किसान हैं और मां रामरती देवी गृहिणी हैं.

 अमरोहा जनपद की गजरौला की बेटी साक्षी ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.80% अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, गजरौला की इस छात्रा ने अपनी मेहनत और लगन से गजरौला जैसे छोटे कस्बे का नाम रोशन किया. साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है और आगे आईएएस बनकर समाज की सेवा करने की इच्छा जताई है. 

वहीं, सोनभद्र जनपद में भी इंटर परीक्षा में सोनाक्षी सिंह पटेल ने 94.80% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया.राजा शारदा महेश इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा सोनाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और माता-पिता की प्रेरणा को दिया. 

और पढे़ं: 

UP Board 12वीं का रिजल्ट जारी, अब क्या करें स्टूडेंट्स? जानिए किस स्ट्रीम में कौन-से कोर्स हैं बेस्ट ऑप्शन

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

Read More
{}{}