UP Latest News: मुरादाबाद-संभल से लेकर शाहजहांपुर तक कई जिलों में इस बार मस्जिदों को ढकने का निर्णय लिया गया है. इतना ही नहीं पूरे प्रदेश में जुम्मे की नमाज का समय भी बदल गया है. जिसमें लखनऊ, उन्नाव औरेया समेत मिर्जापुर तक बदला गया है. ये फैसला पुलिस-प्रशासन और धार्मिक गुरुओं की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
शाहजहांपुर में 67 मस्जिदों को ढका गया
शाहजहांपुर में लॉट साहब का जुलूस निकलने के कारण प्रशासन ने 67 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया है ताकि रंग और गुलाल मस्जिदों तक न पहुंचे. जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
संभल में होली का जुलूस का मार्ग
होली जुलूस रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर कोट पूर्वी, कल्कि विष्णु मंदिर, पवन एडवोकेट का घर, गाड़ी चौराहा, कमल कौशल का मकान, सरथल चौकी, पंजाबी मंदिर, डाकखाना रोड, कोतवाली, जैन मंदिर गली, आर्य समाज मंदिर, गौरी शंकर कोर्ट, छंगामल की कोठी, अंजुमन तिराहा, मुरारी लाल की फड़, एकता चौकी बाजार, सराफा बाजार, कोतवाली तिराहा, हरिहर मंदिर होते हुए कल्कि मंदिर पहुंचेगा और अंत में सूरज कुंड पर समाप्त होगा.
इन मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाएगा
शाही जामा मस्जिद, एक रात वाली मस्जिद, कोतवाली वाली मस्जिद, लडानिया मस्जिद, खजूर वाली मस्जिद, अनारों वाली मस्जिद, पाटों वाली मस्जिद, गोल दुकान वाली मस्जिद, गुरुद्वारा वाली मस्जिद
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से इसी तरह मस्जिदों को ढका जा रहा है ताकि कोई दीवारों पर रंग न डाले. प्रशासन ने भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय सभी धर्मों की आस्थाओं का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है.