trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02586117
Home >>मुरादाबाद

UP News: संभल के हिन्दू मंदिरों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, यम तीर्थ का होगा जीर्णोद्वार

Sambhal News In Hindi: संभल जामा मस्जिद सर्वे के बाद वहां स्थित तमाम प्राचीन तीर्थ स्थलों की पहचान के लिए सर्वे और खुदाई का काम जारी है. साथ ही सरकार ने यम तीर्थ के पुनरोद्धार के लिए बड़ा बजट जारी किया है. 

Advertisement
Sambhal Yama Teerth
Sambhal Yama Teerth
Zee Media Bureau|Updated: Jan 03, 2025, 02:47 PM IST
Share

Sambhal Latest News In Hindi: संभल/सुनील सिंह: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने संभल के धार्मिक तीर्थस्थलों के पुनरुद्धार के लिए खजाना खोल दिया है. विशेषकर यम तीर्थ के जीर्णोद्वार के लिए 1.20 करोड़ का बजट जारी किया गया है. योगी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने यम तीर्थ के जीर्णोद्वार के पूजन कार्यक्रम में गुरुवार को इसका ऐलान किया. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि संभल के यम तीर्थ के जीर्णोद्वार के लिए वंदन योजना के तहत 1 करोड़ 20 लाख की धनराशि जारी की गई है. योगी सरकार संभल क्षेत्र को कल्कि नगरी के तौर पर धार्मिक पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करेगी . शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने यम तीर्थ के जीर्णोद्वार के कार्य के लिए पूजन भी किया. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सत्यव्रत पुलिस चौकी की भूमि को बक्फ बोर्ड की जमीन बताए जाने पर असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, इस तरह की बयानबाजी कर कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है.

संभल में हल्लू सराय के पौराणिक यम तीर्थ के पूजन के दौरान शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने संभल में तीर्थ स्थलों और कूपों के निकलने पर सवाल उठाने बालों पर पलटवार भी किया . उन्होंने कहा ,संभल में प्राचीन तीर्थ है इसलिए निकल रहे है. यह कोई नए धार्मिक स्थल नहीं है. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पौराणिक स्थलों को सजाने संवारने से विशेष समुदाय या अन्य धर्मों के लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा 

Read More
{}{}