trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02703457
Home >>मुरादाबाद

ड्रम में दफनाने की थी साजिश... पति ने पहले ही उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खौफनाक साजिश का खुलासा

Amroha Latest News: अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पति ने बताया कि उसकी पत्नी और प्रेमी दोनों मिलकर मेरठ कांड की तरह ड्रम में भरने की योजना बना रह थे. लेकिन पति ने ऐसा कुछ कर दिया जो चर्चाओं की विषय बन गया.   

Advertisement
husband and wife for murder lover, (AI Photo)
husband and wife for murder lover, (AI Photo)
Zee Media Bureau|Updated: Apr 02, 2025, 06:10 PM IST
Share

Amroha Hindi News/विनीत अग्रवाल: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में हुए सनसनीखेज ड्रम हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पति, पत्नी और साले को गिरफ्तार किया है.

अवैध संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, मृतक कोशिंदर के जमुना देवी से अवैध संबंध थे, जिसकी भनक जमुना के पति वीरपाल को लग गई थी. वीरपाल को शक था कि उसकी पत्नी का प्रेमी उसे मारकर ड्रम में भरने की योजना बना रहा है. इस डर से उसने अपनी पत्नी और साले के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

पत्नी को बनाया मोहरा, फिर उतारा मौत के घाट
वीरपाल ने अपनी पत्नी से प्रेमी को मिलने बुलवाया. जब कोशिंदर मिलने आया, तो वीरपाल और उसके साले ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल से सड़क किनारे फेंक दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से खुलासा
मामले की जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से अहम सुराग मिले. इसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वीरपाल ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा, "मुझे शक था कि मेरी पत्नी और उसका प्रेमी मुझे मारकर ड्रम में भर सकते हैं, इसलिए मैंने ही उसे पहले मार दिया!"

आरोपी जेल में, जांच जारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि हत्या के पीछे अवैध संबंध और जान का खतरा मुख्य वजह थी। फिलहाल पुलिस ने पति, पत्नी और साले को जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.

और पढे़ं; पत्‍नी ने प्रेमी के साथ म‍िलकर की पिटाई, आहत होकर मजदूर ने मौत को लगाया गले, पंजाब से आया था अमरोहा

साहब! मैं भी ड्रम में पैक हो जाऊंगा... बेवफा पत्नी से परेशान पति तीन बच्चों संग पहुंचा एसपी हाउस, लगाई न्याय की गुहार

Read More
{}{}