UP Hindi News: उत्तर प्रदेश में अलविदा जुमे की नमाज, ईद और चैत्र रामनवमी के महापर्व को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लखनऊ से लेकर मुरादाबाद और नेपाल बॉर्डर से सटे महराजगंज तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. इस वर्ष रमजान का अलविदा जुमा 28 मार्च को है.
मेरठ में ईद की नमाज सड़क पर पढ़ी तो होगी कड़ी कार्रवाई
मेरठ पुलिस ने ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई सड़क पर नमाज अदा करता है, तो उस पर तत्काल एफआईआर दर्ज होगी, गिरफ्तारी होगी और पासपोर्ट निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गतवर्ष दर्ज मामलों में भी पुलिस आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ईदगाह और अन्य निर्दिष्ट स्थानों पर ही नमाज पढ़ने की अनुमति होगी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी, आरएएफ और अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे, साथ ही ड्रोन और वीडियो कैमरों से निगरानी की जाएगी.
सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी: सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जाएगी.
बैरिकेडिंग और पुलिस तैनाती: अधिक भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों के आसपास बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है.
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर: भ्रामक पोस्ट और अफवाहों को फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी भी गलत सूचना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नेपाल बॉर्डर पर विशेष सतर्कता: महराजगंज जिला, जो नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है, वहां विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. बॉर्डर के संवेदनशील पगडंडियों पर सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जाएगी.
पुलिस और प्रशासन की सतर्कता
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है. जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार रहे.
प्रदेश सरकार ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.
और पढे़ं: आठ साल बेमिसाल...सीएम योगी आज तीन दिन के विकास उत्सव का करेंगे आगाज
31 मार्च या 1 अप्रैल कब मनाई जाएगी ईद?, ईद-उल-फितर की डेट को लेकर दूर करें कंफ्यूजन