trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02587231
Home >>मुरादाबाद

किडनैपर के गर्दन में मारी गोली, UP STF ने फिल्मी अंदाज़ में मैनेजर को अपहरणकर्ताओं को दबोचा

Moradabad Latest News: यूपी के हाथरस से अगवा किए गए जियो फाइबर के मैनेजर को STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छुड़ा लिया गया. आइए जानते है कैसे हुआ था अपहरण? 

Advertisement
Moradabad police, UP Stf
Moradabad police, UP Stf
Zee Media Bureau|Updated: Jan 04, 2025, 01:03 PM IST
Share

Moradabad News: हाथरस से फिरौती के लिए अगवा किए गए जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को मुरादाबाद में STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सकुशल छुड़ा लिया गया. मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में नंदन स्वीट्स के पास हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी विशाल गोली लगने से घायल हो गया. 

कैसे हुआ अपहरण
1 जनवरी 2025 को जियो फाइबर कंपनी में मैनेजर अभिनव भारद्वाज को हाथरस से अगवा किया गया था. अगवा करने वाले बदमाशों ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग का नाम लेकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

पुलिस और STF की कार्रवाई
4 जनवरी 2025 को एसटीएफ की नोएडा यूनिट और हाथरस पुलिस ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में घेराबंदी की.
मुठभेड़ के दौरान बदमाश विशाल को गोली लगी. उसके गले से होकर गोली सीने को पार कर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

बंधक बने मैनेजर की सकुशल बरामदगी
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अभिनव भारद्वाज को सुरक्षित बचा लिया. इस कार्रवाई में घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार बदमाशों और बरामदगी का विवरण
1. गिरफ्तार बदमाश
विशाल (मुख्य आरोपी, अल्मोड़ा का निवासी)

अन्य दो सहयोगी बदमाश
2. बरामद सामान
घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार
50,000 रुपये नकद
मोबाइल फोन और अन्य सामान
घटना में प्रयुक्त स्कूटी

अभिनव का परिवार और पृष्ठभूमि
बिहार के बेगूसराय निवासी अभिनव भारद्वाज जियो फाइबर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. वह अपनी पत्नी स्वीटी भारद्वाज और बेटे के साथ हाथरस में रहते थे.

पुलिस का बयान
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह अपहरण एक सुनियोजित साजिश थी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया और अभिनव को सकुशल छुड़ा लिया. घटना के संबंध में आगे की जांच जारी है.

पुलिस की तत्परता से अपराधी सलाखों के पीछे
नोएडा एसटीएफ और हाथरस पुलिस की तेज कार्रवाई ने न केवल बंधक को बचाया, बल्कि अपहरणकर्ताओं के मंसूबों पर भी पानी फेर दिया.

इसे भी पढे़ं: घंटा-फूल और कुआं... संभल जामा मस्जिद में मंदिर होने के 'अकाट्य सबूत' पर क्या बोले कोर्ट कमिश्नर

Read More
{}{}