trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02679844
Home >>मुरादाबाद

Amroha News : गन्ने के खेत में सोते मिले तेंदुए, वन विभाग के सर्च ऑपरेशन में मिली कामयाबी

Amroha Latest News : अमरोहा में ग्रामीणों को खेत में तेंदुए के दो बच्चें दिखाई दिए. उसके बाद से गांव में डर का माहौल है.   

Advertisement
Amroha News
Amroha News
Updated: Mar 13, 2025, 02:17 PM IST
Share

Amroha News Hindi \ Vineet Agarwal : अमरोहा में मंगलवार को देहात थाना क्षेत्र के तेलीपुरा गांव में तेंदुए के दिखने से हड़कंप मच गया. जब ग्रामीणों को ईख के खेत में तेंदुए के दो बच्चें दिखाई दिए. गांव में पिछले कई दिनों से तेंदुए की हलचल देखी जा रही थी. जिससे ग्रामीण पहले ही दहशत में थे. तेंदुए के बच्चें मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. 

पूरे गांव में डर का माहौल 
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को सुरक्षित कब्जे में लिया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए के बच्चे की मां आसपास हो सकती है, इसलिए खेतों और गांव के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल, ग्रामीणों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खेतों में न जाने की अपील की गई है. इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल है, लेकिन वन विभाग की टीम इस स्थिति पर नजर बनाए हुई है. 

यह भी पढ़ें - Moradabad News: जंगली बिल्ली ने काटा रास्ता तो बेरहमी से मार डाला, युवती और दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज

यह भी पढ़ें - अमरोहा में रमजान की नमाज में बवाल, मस्जिद के बाहर भारी पथराव, माहौल बिगाड़ने की कोशिश में पांच गिरफ्तार

 

 

Read More
{}{}