बिजनौर: जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव चाहड़वाला में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गंगा नदी से भटककर एक मगरमच्छ सीधे गांव की धर्मशाला में घुस आया. ग्रामीणों ने जैसे ही विशालकाय मगरमच्छ को देखा, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और स्थिति को संभालने में जुट गए.
गांव के साहसी युवकों ने मगरमच्छ को बांध वापस गंगा में फेंका
मगरमच्छ के गांव में घुसने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, लेकिन काफी देर तक कोई मदद नहीं पहुंची. ऐसे में गांव के युवाओं और बुजुर्गों ने साहस का परिचय देते हुए लाठी-डंडों की मदद से मगरमच्छ को काबू किया और रस्सियों से बांध दिया. मौके पर जुटे लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर वन विभाग को भेजे, लेकिन टीम के आने से पहले ही ग्रामीणों ने मगरमच्छ को गंगा नदी में वापस छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: छटपटाया, गुर्राया.... लेकिन अपना दर्द ना कह पाया बेजुबान, कार के अंदर दम घुटने से हुई मौत
वन विभाग पर लगे आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंची, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता था. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा है और ऐसे में जंगली जानवर आबादी में आ जाते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से भविष्य में ऐसा न करने और किसी भी वन्य जीव को खुद से न छोड़ने की अपील की है.
इस घटना ने एक बार फिर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं ग्रामीणों की हिम्मत और सूझबूझ की जमकर सराहना हो रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !