trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02827459
Home >>मुरादाबाद

आंखों में खटके तो पत्नी ने प्रेमी संग बनाया प्लान...पति और बच्चों को पहले जहर दिया, बच गए तो चौथी बार किया चाकू से अटैक!

Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल में एक महिला पर प्रेम का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने तीन बार अपने दो मासूम बच्चों के साथ पति की हत्या का षड्यंत्र रच डाला.चौथी कोशिश में उसका पति चाकू के हमले में घायल हो गया. जानें पूरा मामला. 

Advertisement
Sambhal News
Sambhal News
Preeti Chauhan|Updated: Jul 05, 2025, 01:26 PM IST
Share

संभल/सुनील सिंह: संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेम में बाधा बने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए कई बार साजिश रची.  उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की कोशिश की जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया।. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद कोर्ट के आदेश पर महिला को प्रेमी के साथ जेल भेज दिया है.  पुलिस के अनुसार, नैना शर्मा और उसके प्रेमी आशीष मिश्रा के बीच अवैध संबंध थे. नैना अपने रिश्ते में पति और बच्चों को बाधा मानती थी. इसलिए नैना उसके उसके पति ने हत्या की साजिश रची. 

क्या है पूरा मामला
आदमपुर निवासी युवक गोपाल मिश्रा के मुताबिक उसने बताया कि उसकी शादी करीब सात साल पहले मुरादाबाद के कटघर निवासी नैना शर्मा से हुई थी. शुरू में सब कुछ ठीक चल रहा था. बाद में करीब तीन साल से उसकी पत्नी के गांव के ही एक युवक से संबंध हो गए थे. पिछले साल रक्षाबंधन पर पत्नी छोटे बेटे को लेकर मायके गई थी. बड़े बेटे कृष्णा को घर पर छोड़ दिया था. इसके बाद से पत्नी नहीं लौटी. उसके कई बार बुलाने पर भी नहीं आई. बताया कि वह कुछ दिन पहले वह घर पर आई थी लेकिन दो तीन दिन बाद फिर चली गई थी.  पति का आरोप है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रह रही थी.

जहर से मारने की पहली कोशिश और फिर चाकू से हमला
संभल के बहजोई एसएचओ (SHO) हरीश कुमार ने बताया कि गोपाल मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी, नैना का आशीष नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध है.पति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 30 जून की रात को नैना और आशीष ने उन्हें और उनके दो बेटों चिराग (4) और कृष्णा (डेढ़ साल) को दूध में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की. पहली कोशिश फेल होने के बाद, दोनों आरोपियों ने 2-3 जुलाई की दरमियानी रात को गोपाल पर हमला करने की कोशिश की, जब वह सो रहे थे. उन्होंने गोपाल पर चाकू से हमला किया.चाकू के वार से घायल शख्स के शोर मचाने पर परिजनों के जागने पर प्रेमी के साथ आरोपी महिला भाग गई थी.

शोर मचाने पर फरार हुए आरोपी
पुलिस ने बताया कि गोपाल बाल-बाल बच गए और उन्होंने शोर मचाया, जिससे नैना और आशीष मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आगे बताया कि गोपाल की शिकायत के बाद, बहजोई पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Read More
{}{}