Moradabad Latest News/आकाश शर्मा: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया. रेलवे हरथला कॉलोनी में 32 वर्षीय साहिल शर्मा ने अपनी 90 वर्षीय दादी और 55 वर्षीय बुआ की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस को अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पैसों के विवाद में दी दर्दनाक मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साहिल का अपनी बुआ के साथ प्रॉपर्टी से जुड़े पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. साहिल ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन उसकी बुआ और दादी ने उसे पैसे देने से मना कर दिया. इसी बात से गुस्साए साहिल ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
कोविड में माता-पिता की मौत
बताया जा रहा है कि साहिल के माता-पिता की मौत कोविड महामारी के दौरान हो गई थी, जिसके बाद से वह अपनी दादी और बुआ के साथ अकेले रह रहा था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएसपी सतपाल अंतील और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद कर लिया है.
और पढे़ं: सपा विधायक कमाल अख्तर की बीवी का होटल-बार और मैरिज हॉल सील, मुरादाबाद नगर निगम का तगड़ा ऐक्शन