trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02247976
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Mainpuri News: मैनपुरी में भयानक अग्निकांड, मुलायम सिंह की करीबी रहीं नेता बुरी तरह झुलसीं

Mainpuri News: मैनपुरी में मंगलवार को बड़ा अग्निकांड देखने को मिला. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता रहीं भी अपने नाती के साथ बुरी तरह झुलस गईं.  

Advertisement
mainpuri fire
mainpuri fire
Amrish Kumar Trivedi|Updated: May 14, 2024, 03:45 PM IST
Share

मैनपुरी में बड़ा अग्निकांड हुआ है, जहां सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. अग्निकांड में  समाजसेवी शकुंतला लोधी और उनका नाती बुरी तरह झुलस गए हैं. घर में खाना बनाते समय ये हादसा हुआ. शकुंतला लोधी बसपा से नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी हैं.पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने शकुंतला लोधी को घर पहुंचकर सपा में शामिल कराया था.

आग में लाखों रुपये का सामान भी जलकर खाक हो गया है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि शकुंतला और उनके नाती की हालत नाजुक बनी हुई है. पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उनके घर में लगी आग पर काबू पाया था.शहर कोतवाली के पुरानी मैनपुरी किला बजरिया की घटना हुई.

Read More
{}{}