अली मुक्तेदा/कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले के एक दुर्गा मंदिर में आज एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी रही. मुस्लिम समुदाय की रीना ने अपना धर्म बदलकर हिंदू रीति-रिवाज से साजन नाम के युवक संग सात फेरे लिए. शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई. मंडप में मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने सात फेरे लिए और एक-दूजे के हो गए.
धर्म बदला, शादी का फैसला
दरअसल, साजन मंझनपुर कस्बे के रहने वाले हैं और प्रतापगढ़ में डिलिवरी ब्वॉय का काम करते थे. चार साल पहले डिलिवरी के दौरान मानिकपुर गांव में उनकी मुलाकात रीना से हुई. मोबाइल नंबर से शुरू हुई बातचीत कब प्यार में बदली, दोनों को खुद भी पता नहीं चला.अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया और योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को इस खुशी के मौके के लिए चुना, ताकि ये दिन हमेशा यादगार बन जाए.
क्या बोला दूल्हा?
दूल्हे साजन ने बताया कि हमने इस दिन को इसलिए चुना क्योंकि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है. मैं चार-पांच साल से इनको जानता था. मैंने लव मैरिज की है. हमारी शादी की ये तारीख हमें हमेशा याद रहेगी. शादी के बाद दोनों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया. इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में बनी हुई है.
यादगार बनी शादी
कौशांबी की ये शादी न सिर्फ प्यार की मिसाल बनी, बल्कि योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर दोनों के लिए ये दिन हमेशा-हमेशा के लिए यादगार भी बन गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में हुआ था. सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं.
क्या सलमान खान लगाएंगे बोली? कौशांबी का शख्स 'भाईजान' को बेचना चाहता है अनोखा बकरा
Meerut News: गजब! यूपी की इस यूनिवर्सिटी ने दे दिए 70 में से 80 नंबर, रिजल्ट देख स्टूडेंट्स भी हैरान