trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02830742
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर मुस्लिम युवक ने की घिनौनी हरकत! गुस्साए कांवड़ियों ने काटा जमकर बवाल

Muzaffarnagar news: मुजफ्फरनगर में एक महिला अपने भाई के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी. आरोप है कि एक युवक के द्वारा इनकी कावड़ पर थूका गया. जिसके बाद कावड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement
Muzaffarnagar news
Muzaffarnagar news
Zee Media Bureau|Updated: Jul 08, 2025, 10:41 AM IST
Share

अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दिल्ली निवासी एक महिला अपने भाई के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी. आरोप है कि जैसे ही यह कांवड़िया पुरकाजी में नगर पंचायत कार्यालय के पास पहुंचे तो एक युवक के द्वारा इनकी कावड़ पर थूका गया. जिसके बाद कावड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को किसी तरह समझाकर शांत किया और तत्काल थूकने के आरोपी की तलाश मे लग गयी. पुलिस ने चंद घंटो के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी की पहचान उस्मान के रूप मे हुई जोकि मूकबधिर है. पुलिस ने उस्मान के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

आरोपी ने मांगी माफी
वहीं कांवड़ियों की कावड़ खंडित होने के बाद पुलिस ने खुद अपनी गाड़ी में बैठाकर हरिद्वार से दूसरा गंगा जल दिलवा कर उन्हें उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया. इतना ही नही देर रात एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने शिव चौक पर पहुंचे. अपने मोबाइल के जरिये वीडियो कॉल के माध्यम से आरोपी उस्मान ने भोली मुस्कान से माफ़ी मांगी. जिसके बाद कांवड़िये संतुष्ट हुए और अपने गंतव्य की और रवाना हो गए.

11 जुलाई से हो रही सावन की शुरुआत
बता दें कि सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होने वाली है लेकिन जिन कांवड़ियों को लंबी दूरी तय करनी है वो कांवड़ लेकर निकल चुके हैं.कांवड़ यात्रा मार्ग पर इन दिनों शिव भक्ति के अनोखे रंग दिख रहे हैं.

 

कितनी जानें लोगे भगवान?...10 साल में 10 लोगों ने की आत्‍महत्‍या, मैनपुरी के इस परिवार को लगी किसी की नजर

आंखों में खटके तो पत्नी ने प्रेमी संग बनाया प्लान...पति और बच्चों को पहले जहर दिया, बच गए तो चौथी बार किया चाकू से अटैक!

 

Read More
{}{}