trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02757797
Home >>नैनीताल

हल्द्वानी में बाबा रामपाल का आश्रम सील, मौके पर भारी सुरक्षा, जानिये क्यों हुई ये कार्रवाई

Haldwani News: हल्द्वानी में स्वंयभू संत बाबा रामपाल के आश्रम को कड़ी सुरक्षा के बीच सील कर दिया गया. प्राधिकरण ने ये कार्रवाई भवन उपनियमों के उल्लंघन को लेकर जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुई की. 

Advertisement
हल्द्वानी में बाबा रामपाल का आश्रम सील, मौके पर भारी सुरक्षा, जानिये क्यों हुई ये कार्रवाई
Zee Media Bureau|Updated: May 14, 2025, 05:44 PM IST
Share

Haldwani/ Vinod Kandpal: हल्द्वानी शहर कोतवाली क्षेत्र के डहरिया स्थित बाबा रामपाल के आश्रम को जिला प्रशासन ने सील कर दिया. सिटी मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ आश्रम परिसर पहुंचे और सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश यादव भी मौके पर मौजूद रहे.

किस वजह से सील हुआ आश्रम
यह कार्रवाई प्राधिकरण के भवन उपनियमों के उल्लंघन और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई.अधिकारियों के मुताबिक जिस भवन में आश्रम संचालित हो रहा था, वह आवासीय नक्शे के आधार पर पास कराया गया था, जबकि उसमें नियमों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर असेंबली हॉल और अलग-अलग कमरे बना दिए गए थे. इसके चलते प्राधिकरण की ओर से पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन अनियमितताओं का समाधान नहीं किया गया.

बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने और जनसुविधा के अभाव को देखते हुए प्रशासन ने जनहानि की आशंका के मद्देनजर आश्रम को सील करने का निर्णय लिया.

सूत्रों के अनुसार, आश्रम काफी समय से विवादों में घिरा था और कुछ हिंदू संगठनों ने इसके संचालन को लेकर आपत्ति जताई थी. साथ ही, बाबा रामपाल के अनुयायियों द्वारा संचालित इस आश्रम पर कुछ गंभीर आरोप भी सामने आए थे.

कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी. फिलहाल, सीलिंग के बाद आश्रम में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है.

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें : धामी सरकार का महिला सशक्तिकरण में बड़ा कदम, हज कमेटी में दी मुस्लिम महिलाओं को जगह

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के इस जिले को सीएम धामी ने दिए दो-दो बड़े तोहफे, इलाज के साथ मिलेगी बेहतर रोड कनेक्टिवटी

Read More
{}{}